स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत पनवेल मनपा का स्वच्छता वार्ड संवाद बैठक,
स्वच्छ भारत अभियान में भाग लेने की मनपा की अपील
पनेवेल। स्वच्छ भारत अभियान की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय, केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय के सहयोग से 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान चलाया जा रहा है. आयुक्त मंगेश चितले के मार्गदर्शन में, " स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता" और स्वच्छता ही सेवा अभियान की अवधारणा के तहत शनिवार को खारघर और कलंबोली वार्ड के विभिन्न स्थानों पर एंव रविवार को कामोठे और पनवेल वार्ड में 'स्वच्छता वार्ड संवाद बैठक' किया गया. इस अवसर पर वार्ड समिति के स्वास्थ्य निरीक्षक, वार्ड अधिकारी, स्वच्छता निरीक्षक, उस प्रभाग के स्वच्छता पर्यवेक्षक उपस्थित थे।
स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता प्रयासों में सामूहिक कृति और शहर की स्वच्छता में नागरिकों की भागीदारी की भावना को जागृत करने के लिए 'स्वच्छता ही सेवा अभियान' का आयोजन किया गया है. इस अभियान के तहत खारघर और कलंबोली में विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता वार्ड संवाद बैठकें आयोजित की गईं. इस बैठक में उस क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक संघ एवं क्षेत्र के नागरिकों ने भाग लिया. इस अवसर पर नागरिकों को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक किया गया. साथ ही कचरे के वर्गीकरण एवं समस्या पर भी चर्चा की गयी. ऐसे में रविवार को में विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता वार्ड संवाद बैठकें आयोजित की गई. इस दौरान घन कचरा एवं स्वास्थ्य विभाग के उपायुक्त डॉ. वैभव विधाते ने मनपा क्षेत्र के नागरिकों से स्वच्छता को अपनी जीवन शैली बनाने का संकल्प लेते हुए स्वच्छ भारत अभियान में भाग लेने की अपील किये है।