घर के बाहर दिखा तेंदुआ, लोगों में भय का माहौल
नवी मुंबई। उरण के रासायनी स्थित गुलसुंदे में अंकुश साठे के घर के बार तेंदुआ दिखने से आसपास के लोगों में डर का माहौल है. अंकुश साठे को रात में करीब तीन बजे घर के बाहर तेंदुआ दिखा. इस दौरान वह घबराकर चिल्लाना शुरू कर दिए. इस दौरान आवाज सुनकर तेंदुआ वहां से चला गया. लेकिन तेंदुए के आनेकी खबर से ही लोग काफी डर गए और सुबह देर तक लोग अपने-अपने घरों से नहीं निकले. तेंदुए की सभी हरकतें अंकुश साठे के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस घटना के बारे में जब जानवर प्रेमी मनोहर कुलकर्णी को पता चला तो उन्होंने वन विभाग को इसके बारे में सूचित किया था. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने वहां पहुंचकर सीसीटीवी और उस जगह का जायजा लिया था. जिसमें यह स्पष्ट हो गया था कि वहां पर तेंदुआ आया था. वन विभाग की टीम ने लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा है कि यदि दोबारा किसी को तेंदुआ दिखाई दे तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें ताकि हम उसे पकड़कर रिहायसी इलाके से दूर लेजाकर छोड़ सकें।