जगद्गुरु नरेंद्राचार्य महाराज संस्थान द्वारा स्कूलों में नि:शुल्क कंप्यूटर एवं दिव्यांग प्रशिक्षण सामग्री का वितरण
नवी मुंबई। अनंत श्री विभूषित जगद्गुरु रामानंदाचार्य श्री स्वामी नरेंद्राचार्य महाराज, दक्षिण पीठ नैनीज, रत्नागिरी का पादुका दर्शन समारोह नवी मुंबई के ऐरोली सेक्टर 3 स्थित श्रीराम विद्यालय एंड जूनियर कॉलेज मैदान में संपन्न हुआ. इस दौरान जगद्गुरु नरेंद्राचार्य महाराज संस्थान के तहत शैक्षिक पहलों के तहत ईश्वरनगर संजीवनी विद्यालय को मुफ्त कंप्यूटर वितरित करने सहित दुर्बल घटक पुनर्वसन पहल के तहत ऐरोली के एमबीए फाउंडेशन संस्था को दिव्यांग व्यक्तियों के लिए प्रशिक्षण सामग्री वितरित की गई।
प्रारंभ में ढोल-नगाड़ों की थाप, ताल मृदुंगा, वारकरी मंडली, कलशधारी सुवासिनी, कोली नृत्य प्रस्तुत करते हुवे कला परंपरा से सुसज्जित प.पू.जगद्गुरुश्रीं की पादुकाओं की शोभा यात्रा निकाली गई. इस शोभा यात्रा में अनेक गणमान्य लोग सिद्ध पादुका के दर्शन किये. जगद् गुरुश्री ने अपने प्रवचन में जनसमूह का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि मानव जन्म कितना अनमोल है, जीवन को आसान बनाने के लिए धैर्य, समय की पाबंदी, गहराई, नेतृत्व गुण, खेल कौशल, आत्मविश्वास, दृढ़ संकल्प, दृढ़ता आपके अंदर अपने आप विकसित हो जाएगी. वे इसे समझाते हुवे प्रतिदिन दस मिनट का समय निकालकर अपने मन को भक्ति एकाग्रता का व्यायाम दें, स्वप्न में भी किसी का बुरा चिंता ना करें इस मार्ग से जाए ऐसा उन्होंने कहा.जनम प्रचारक मंगल कुमार चव्हाण ने बहुत सुंदर उपदेश दिया. पादुका दर्शन समारोह में हजारों लोग शामिल हुए. आयोजकों द्वारा महाप्रसाद की व्यवस्था की गयी थी. गुरुपादुका पूजा और दर्शन के लिए लगभग 5000 लोग उपस्थित थे. तत्पश्चात सभी भक्तों ने पादुकाओं के दर्शन किये तथा पुष्प वर्षा के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।