हैडलाइन

बकाया टैक्स न भरनेवाले कंपनी, होटल्स एंव लॉज पर मनपा की जप्ती कार्यवाई

बकाया टैक्स न भरनेवाले कंपनी, होटल्स एंव लॉज पर मनपा की जप्ती कार्यवाई



पनवेल। पनवेल मनपा का कर संग्रह और कराधान वशूली विभाग द्वारा प्रोपर्टी टैक्स न भरनेवाले नावडे उप-विभाग के तलोजा एमआईडीसी की बकाया वाले कारखानो के खिलाफ जब्ती की कार्रवाई की जा रही है.  वहीं, मनपा ने कलंबोली के बकाया संपत्ति कर वाले होटलों और लॉज के खिलाफ भी जब्ती की कार्यवाही शुरू कर दी है. इसी बीच आयुक्त एवं प्रशासक मंगेश चितले के सूचना के अनुसार जब्ती पूर्व नोटिस की सात दिन की अवधि के बाद संपत्ति कर का भुगतान नहीं करने वाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ और वारंट नोटिस जारी करने के बावजूद संपत्ति कर का भुगतान नहीं करने वालों के खिलाफ कुर्की और जब्ती की कार्रवाई शुरू की गई है. बताते चले कि अब तक पनवेल मनपा के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न नोड्स में बकाया संपत्ति मालिकों को लगभग 447 जब्ती पूर्व नोटिस और 27 वारंट नोटिस जारी किए गए हैं, जिससे चूककर्ताओं में भय का माहौल बना है.  मनपा आयुक्त मंगेश चितले के सूचना के अनुसार जब्ती अभियान तेज करने की चेतावनी मनपा ने दी है।


वसूली के लिए बढ़ाई जाएगी जनशक्ति

अब तक मनपा लगातार नागरिकों से संपत्ति कर का भुगतान करने की अपील करता रहा है. लेकिन अब मनपा ने बकाएदारों के खिलाफ सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. उपायुक्त स्वरूप खड़गे और कर अधीक्षक महेश गायकवाड़ तथा कर अधीक्षक सुनील भोईर के नेतृत्व में जब्ती और वसूली अभियान के लिए जनशक्ति बढ़ाई जा रही है.  रिकवरी प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए आने वाले दिनों में रिकवरी टीम की संख्या भी बढ़ाने की योजना मनपा की है. साथ ही हर महीने 2 प्रतिसद जुर्माना बढ़ने से नागरिक भी खुद आगे आकर अपना बकाया टैक्स की भुगतान कर रहे है।


Most Popular News of this Week