हैडलाइन

नवी मुंबई मनपा का 5709 करोड़ रुपये का बजट पेश

नवी मुंबई मनपा का 5709 करोड़ रुपये का बजट पेश

नवी मुंबई। नवी मुंबई महानगरपालिका का वर्ष 2025-26 का 5709 करोड़ रुपये का बजट आयुक्त डॉ.  कैलाश शिंदे ने मंगलवार को पेश किए.  गुणवत्तापूर्ण मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और खेल सुविधाओं के विस्तार पर जोर दिया गया है।

आयुक्त डॉ. कैलाश शिंदे ने स्पष्ठ किये है कि हम नवी मुंबई महानगर पालिका का बजट वचननाम के रूप में पेश कर रहे हैं.  वित्तीय सुधार, रोजगार निमार्ण के लिए विकास केन्द्र, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सुगम परिवहन, स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करना, शाश्वत जल प्रबंधन पर जोर दिया गया है. साथ ही स्वच्छता अभियान और पर्यावरण संरक्षण पर भी जोर दिया गया है. अगले वर्षभर में नागरिक सुविधाओं पर 1079 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. जलापूर्ति एवं मलनिसःरण विभाग पर 544 करोड़ रुपये, पार्कों एवं सार्वजनिक कार्यो के लिए भवनों पर 505 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.  शिक्षा विकास पर 179 करोड़ रुपये तथा स्वास्थ्य सुविधाओं पर 263 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। 


Most Popular News of this Week