एक दिन में बकाएदारों की 12 संपत्तियां मनपा ने की जब्त
पनवेल। मनपा ने बकाएदारों की संपत्ति जब्त करने का अभियान जोर-शोर से शुरू कर दिया है. मार्च की शुरुआत से ही संपत्तियों की जब्ती में तेजी आई है और गुरुवार को एक ही दिन में तकरीबन 12 संपत्तियों की जब्ती की गई है. आयुक्त मंगेश चितले के आदेशानुसार उपायुक्त स्वरूप खारगे के मार्गदर्शन में पनवेल मनपा के संपत्ति कर जमा और वशूली विभाग द्वारा गठित विभिन्न जब्ती और कुर्की टीमो के माध्यम से मनपा द्वारा संपत्ति कर का भुगतान न करने वाले बकाएदारों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई की जा रही है. जिसके कारण हर दिन करोड़ों रुपये का संपत्ति कर मनपा की तिजोरी में जमा हो रहा है।
आयुक्त द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार गुरुवार को प्रत्येक विभाग में वसूली टीमो ने संपत्ति कर का भुगतान न करने वाले बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई की है. इसमें खारघर के भारती विद्यापीठ, प्राइम मॉल, द पैसिफिक अपार्टमेंट, कलंबोली में बेस्ट रोडवेज कंपनी और तलोजा में वेदांता इंटरमीडिएट प्राइवेट लिमिटेड समेत 12 संपत्तियों पर जप्ती की कार्रवाई की गई है।
एक दिन में जमा हुआ साढ़े 4 करोड़
कर अधीक्षक महेश गायकवाड़ और कर अधीक्षक सुनील भोईर के नेतृत्व में जब्ती और वसूली अभियान के लिए जनशक्ति बढ़ा दी गई है. जब्ती कार्यवाही में तेजी आने से संपत्ति मालिकों में संपत्ति कर चुकाने की प्रवृत्ति बढ़ गई है. गुरुवार को एक दिन में मनपा के खजाने में 4 करोड़ 66 लाख रुपए जमा हुआ हैं. इस वित्तीय वर्ष में अबतक कुल 347 करोड़ 82 लाख रूपये की वसूली की जा चुकी है।