बीते साल पुलिस ने ड्रग्स पर बड़ी मात्रा में कार्रवाई करने का दावा किया है। साथ ही विभिन्न आपराधिक मामलों पर भी काबू पाने की बात कही। लेकिन मंदिरों के शहर जम्मू में थानों में दर्ज होने वाले मामलों की संख्या बढ़ी है। इसमें ड्रग्स और रोड एक्सीडेंट के अधिक मामले सामने आए हैं। नगरोटा और दोमाना दो ऐसे थाने हैं, जहां सबसे अधिक केस दर्ज किए गए हैं। पुलिस का महिला थाना सबसे कम एफआईआर लगाने में शामिल रहा। 2019 में जम्मू जिले के विभिन्न थानों में 4773 केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 2018 में करीब 4200 मामले दर्ज हुए थे।
जानकारी के अनुसार वूमेन सेल में 23, बस स्टैंड 67, खौड़ 68, अरनिया 83, सिटी 94, पीर मिट्ठा 72, बाग ए बाहु 101, जानीपुर 150, झज्जर कोटली 174, मीरां साहिब 175, गंग्याल 148, कानाचक 186, नवाबाद 186, छन्नी 196, पक्का डंगा 208, बख्शी नगर 219, बिश्नाह 230, अखनूर 235, सतवारी 262, 309 गांधी नगर, त्रिकुटा नगर 318, दोमाना 423, नगरोटा 473 मामले दर्ज हुए हैं। शहर में रैश ड्राइविंग के मामलों में भी इजाफा हुआ है। आसपास के इलाकों में रोड एक्सीडेंट भी बढ़े हैं।