हैडलाइन

टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद का इशारा, वर्ल्ड कप के लिए कोर टीम हो चुकी है सिलेक्ट

प्रसाद ने यह भी कहा कि खिलाड़ियों को फिट रखने के लिए रोटेशन प्रणाली पर लगातार काम हो रहा है

नई दिल्ली : टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने इशारा किया है कि वनडे वर्ल्ड कप के लिए कोर टीम चुनी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि अन्य टीमों की तरह हमने भी वर्ल्ड कप की कोर टीम के लिए अपना मन बना लिया है। साथ ही उन्हें कहा कि वर्ल्ड कप से पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) बड़ा टूर्नमेंट है। मुझे यकीन है कि यह टूर्नमेंट उन खिलाड़ियों (चुने गए) को अच्छी फॉर्म पाने में मदद करेगा। बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप इस साल 30 मई से 14 जुलाई तक इंग्लैंड में खेला जाएगा। दिए इंटरव्यू में उन्होंने खिलाड़ियों की फिटनेस पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमें जिस बात पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है वह विभिन्न प्रारूपों के लिए खिलाड़ियों का सही चयन है। हमें अपने खिलाड़ियों को उचित रोटेशन के माध्यम से फिट और तरोताजा रखते हुए हर दौरे के लिए पहले से योजना बनाते रहना चाहिए। चूंकि हमने सभी प्रारूपों में पर्याप्त बेंच स्ट्रेंथ बनाई है, इसलिए मुझे अपनी रोटेशन नीति की सफलता पर कोई संदेह नहीं है।  वर्ल्ड कप टीम चयन में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के सही बैलेंस के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'बड़े टूर्नमेंट जीतने के लिए हमें युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों, दोनों की जरूर है। मुझे उम्मीद है चयन समिति इसमें संतुलन स्थापित कर लेगी। जो भी युवा खिलाड़ी नैशनल लेवल तक पहुंचे हैं उन्हें पता है कि उनसे टीम को क्या उम्मीद है। आज के समय में खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में आने से पहले बड़े दौरे और प्रमुख टूर्नमेंट में खेलने का मौका मिलता है। वे पहले की तुलना में बहुत अधिक अनुभवी और परिपक्व हैं।' उल्लेखनीय है कि वर्ल्ड कप टीम में चयन के लिए ऋषभ पंत, खलील अहमद, पृथ्वी साव और शुभमन गिल जैसे युवा टैलेंट भी अपना दावा ठोक रहे हैं। इस दौरान उन्होंने वर्कलोड पर भी बात की। उन्होंने कहा कि आगामी ऑस्ट्रेलिया सीरीज (घरेलू) के दौरान हम अपनी प्रमुख टीम के साथ ही खेलेंगे, लेकिन खिलाड़ियों को रोटेट करते रहेंगे। विराट की कप्तानी के बारे में उन्होंने कहा कि भारत का सौाभाग्य है कि उसके पास विराट जैसा कप्तान है। उनकी मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ शानदार बाउंडिंग है, जो टीम की सफलता के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। 



Most Popular News of this Week

महाराष्ट्रातील महिलांवरील...

महाराष्ट्रातील महिलांवरील गुन्ह्याचे प्रमाण: MVA आणि महायुती युगामध्ये...

"संविधान जागर यात्रा 2024: मजबूत...

"संविधान जागर यात्रा 2024: मजबूत लोकशाहीच्या दिशेने"आपल्या देशात संविधान लागू...

"संविधान जागर यात्रा 2024: सशक्त...

 "संविधान जागर यात्रा 2024: सशक्त नागरिकता की एक नई शुरुआत"?मुंबई। अपने देश...

राज्यात कायदा सुव्यवस्थेचे...

राज्यात कायदा सुव्यवस्थेचे तीनतेरा, गृहमंत्री फडणवीसांचा राजीनामा घ्या, DGP...

धार्मिक तेढ निर्माण करणाऱ्या...

धार्मिक तेढ निर्माण करणाऱ्या नितेश राणेंवर फक्त गुन्हे दाखल करून चालणार...