शेयर बाजार में निवेश करने पर मुनाफे का लालच देकर ठग लिए डेढ़ करोड़

शेयर बाजार में निवेश करने पर मुनाफे का लालच देकर ठग लिए डेढ़ करोड़


पनवेल। शेयर बाजार में निवेश करने पर बड़े मुनाफे की लालच देकर खारघर के रहनेवाले 2 लोगो के साथ डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में नवी मुंबई साइबर सेल ने अज्ञात ठगों पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है. गौरतलब है कि नवी मुंबई पुलिस द्वारा नागरिको को ठगी होने से बचाने और जागरूक करने के लिए अथक प्रयास जारी है. हालांकि ठगी के मामले कम नहीं होने से पुलिस हैरान हैं।


प्राप्त जानकारी अनुसार खारघर के रहनेवाले रमेश कूटे को एक अज्ञात महिला ने एक व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल की थी. इस दौरान उस ग्रुप में निवेश करने पर बड़ा मुनाफे के संबंध में मार्गदर्शन किया जा रहा था. उसी बात पर भरोसा कर रमेश ने भी संबंधितों द्वारा दिये गए निर्देश पर कुल 47 लाख 80 हजार रुपये लगा दिए. लेकिन बाद में जब वह अपना पैसा पाना चाहे तो उनसे कई तरह के टैक्स के नाम पर पैसो की मांग सुरु की गई. जिसके बाद उन्हें ठगी होने का पता चला. इसी तरह खारघर की एक महिला से 79 लाख 50 हजार रुपये सहित उलवे के एक व्यक्ति ने 29 लाख रुपये की ठगी की गई है।


Most Popular News of this Week

राजापूरमधील उबाठा गटाच्या...

राजापूरमधील उबाठा गटाच्या नेत्यांचा शिवसेनेत प्रवेश राजापूर,...

केवाईसी के बहाने 12 लाख 77 हजार...

केवाईसी के बहाने 12 लाख 77 हजार की ठगीनवी मुंबई। केवाईसी नही करने पर खाता बंद...

शिवसेनेत २६०० हून अधिक...

शिवसेनेत २६०० हून अधिक महिलांचा प्रवेश, लाडकी बहीण योजनेने दिला...

पनवेल में किया गया 264 करोड़ के...

पनवेल में किया गया 264 करोड़ के विकास कार्यो का भूमिपूजन एंव...

शिक्षिका की हत्या कर आभूषण...

शिक्षिका की हत्या कर आभूषण लुटेपनवेल। तालुका के वालप गांव में प्राइवेट...

मॉर्फ्ड कर अश्लील फोटो वायरल...

मॉर्फ्ड कर अश्लील फोटो वायरल करनेवाले 2 छात्रों पर मामला दर्जपनवेल। पनवेल...