शहीद पिता को मासूम ने दी अंतिम बिदाई

चंदौली : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद अवधेश कुमार यादव का पार्थिव शरीर कल सुबह लगभग सवा आठ बजे पैतृक आवास बहादुरपुर गांव पहुंचा। सीआरपीएफ की टुकड़ी तिरंगा में लिपटा अवधेश का पार्थिव शरीर लेकर पहुंची। जवान बेटे का शव देखकर परिजनों का चित्कार मच गया। राजकीय सम्मान के साथ शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर और श्रृद्धांजलि दी गई। गांव के ही गंगा किनारे शक्ति घाट पर पिता हरिकेश यादव ने मुखाग्नि दी।

शहीद अवधेश अमर रहे, भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे से समूचा वातावरण गुंजायमान होता रहा। ग्रामीणों के जयकारे के साथ ही शहीद का मासूम दो वर्षीय मासूम बेटा निखिल भी हाथ उठाकर जय-जय बोल रहा था। उसे देख कर ग्रामीणों की भी आंखें डबडबा गई।?

बहादुरपुर गांव के किसान का बेटा सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल ३४ वर्षीय अवधेश कुमार यादव १४ फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। परिजनों को दूसरे दिन सुबह अवधेश कुमार यादव के शहीद होने की सूचना मिली। वहीं शनिवार की सुबह लगभग सवा आठ बजे शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचा। हाथों में तिरंगा लेकर हुजूम उमड़ पड़ा।



Most Popular News of this Week