हैडलाइन

700 से ज्यादा महिला ड्राइवर्स थामेंगी MSRTC बसों की स्टीयरिंग

मुंबई : महाराष्ट्र में राज्य परिवहन की बसों को चलाने के लिए पहली बार महिलाओं को चुना जाएगा। एमएसआरटीसी की बसों की स्टीयरिंग थामने के लिए 743 आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिनमें से अधिकतर शहरी इलाकों से हैं। एमएसआरटीसी में 4500 महिला कंडक्टर हैं, लेकिन एक भी महिला ड्राइवर नहीं है। एमएसआरटीसी की तरफ से जारी आवेदन में ड्राइवर पोस्ट कैटिगरी को 'ड्राइवर-कम-कंडक्टर' के तौर पर जारी किया गया है। महिलाओं को जरूरत के हिसाब से किसी भी शिफ्ट में काम करने को कहा जा सकता है। एक अधिकारी ने बताया कि सभी महिलाएं चयन से कुछ ही कदम की दूरी पर हैं। 

अधिकारी ने बताया, 'चुनी गईं कैंडिडेट्स की उम्र 21 से 30 साल के बीच में है। सभी ने कम से कम दसवीं की पढ़ाई कर रखी है और उन्हें भारी गाड़ियों को चलाने का अनुभव है। अब सभी कैंडिडेट्स के डॉक्युमेंट की स्क्रूटनी की जाएगी और सर्टिफिकेट्स को क्रॉस चेक किया जाएगा। मेडिकल जांच के बाद अपॉइंटमेंट लेटर दिया जाएगा।' 8,022 पोस्ट के लिए भर्ती होनी है, जिसमें से 30 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए रिजर्व हैं। 

एक अन्य अधिकारी ने बताया, 'हमने सभी महिलाओं को भारी गाड़ी चलाने, सड़क सुरक्षा, टेक्निकल मुद्दों के लिए ट्रेनिंग देने का निर्णय लिया है। सभी महिलाओं को घर के नजदीक के डिपो में तैनात किया जाएगा, जिससे एक साल के ट्रेनिंग पीरियड में वे अपने घर के साथ ही रह सकें।' 



Most Popular News of this Week