टाटा अस्पताल में नौकरी लगाने के नाम पर 4 लाख की ठगी



टाटा अस्पताल में नौकरी लगाने के नाम पर 4 लाख की ठगी

नवी मुंबई। टाटा अस्पताल में नौकरी लगाने के नाम पर पुणे के एक युवक के साथ 4 लाख 20 हजार रुपये की ठगी किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में ठगी करनेवाली एक महिला समेत एक पुरुष के विरुद्ध एपीएमसी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

पुणे के रहनेवाले राहुल वालुंज नामक युवक ने पुलिस को दि शिकायत में बताए है कि उनकी कोपखैरने की रहनेवाली निलंजना सरकार एंव पक्षिम बंगाल के दीपक रॉय से उनकी पत्नी को खारघर के टाटा अस्पताल में नौकरी पर लगाने को लेकर बात हुई थी.इसके बदले इन ठगबाजो ने राहुल से 4 लाख 20 हजार रुपये की मांग किये थे.जिसके बाद राहुल ने वाशी के सेक्टर 19 स्थित सातारा प्लाजा बिल्डिंग के रिंग आउट होटल( देवांश होस्पिलिटी) में मुलाकात कर 4 लाख20 हजार रुपये दिए थे.लेकिन महीनों बीत जाने के बावजूद ना नौकरी लगी और ना ही पैसे मिले. तब जाकर राहुल ने एपीएमसी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराए है।




Most Popular News of this Week