हैडलाइन

शादी का झांसा देकर युवती के साथ 4 लाख 75 हजार की ठगी


शादी का झांसा देकर युवती के साथ 4 लाख 75 हजार की ठगी

नवी मुंबई। ऑनलाइन मेट्रोमोनियल साईट पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर आर्थिक तंगी का हवाला देकर कामोठे की रहनेवाली एक युवती के साथ 4 लाख 75 हजार रुपये का ठगी किये जाने का मामला सामने आया है.इस संबंध में कामोठे पुलिस ने घाटकोपर के रहनेवाले एक ठगबाज पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है।

कामोठे की रहनेवाली 29 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को दि शिकायत में बताई है कि फरवरी 2024 में उसकी पहचान ऑनलाइन मेट्रोमोनियल साईट से निखिल दीपक दलवी नामक युवक से हुई थी.इस दौरान दिपक ने युवती से शादी करने के लिए कहा था.जिसके बाद दोनों की बातचीत सुरु हुई. इसी बीच ठगबाज आरोपी दिपक में युवती से कहा कि आर्थिक तंगी के कारण वह आत्महत्या कर रहा है.जिसके कारण पीड़िता ने उसे 25 हजार रुपये नगद और 4 लाख 50 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर की.जिसके बाद जब ना तो आरोपी ने शादी किया और ना ही पैसे लौटाए तब जाकर पीड़िता को ठगी का पता चला. जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है।




Most Popular News of this Week