पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में युगांडा की महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़ित 28 वर्षीय महिला ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. पुणे के कोंडवा में रहने वाली पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पीड़ति के मुताबिक उसे मोटरसाइकिल पर लिफ्ट देने वाले दो लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया. विमान नगर थाने के अधिकारी गजानन पवार ने बताया कि सोमवार देर रात करीब 12 बजे कोरेगांव पार्क क्षेत्र के एक रेस्तरां के बाहर खड़ी महिला के पास मोटरसाइकिल पर सवार एक शख्स पहुंचा. पुलिस के मुताबिक पीड़िता इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट का व्यवसाय करती है. 23 दिसंबर की रात 11.30 बजे येरवडा इलाके से घर अकेली जा रही थी. वहां टैक्सी या ऑटो नहीं मिलने पर पीड़िता ने एक युवक से बाइक पर लिफ्ट मांगी.
पीड़िता की शिकायत के मुताबिक जब पीड़िता ने मोटरसाइकिल पर बैठने के लिए हां की तो शख्स ने अपने एक दोस्त को बुला लिया और दोनों ने महिला को अपने बीच में बैठा लिया. अधिकारी के अनुसार जब महिला ने मोबाइल फोन पर अपने घर की लोकेशन देखी तो उसे पता चला कि दोनों आरोपी उसे कहीं और ले जा रहे थे. इसके बाद पीड़िता को अगवा करके धानोरी इलाके में सुनसान मैदान में ले गए और वहां बारी-बारी से गैंगरेप किया. अधिकारी ने बताया कि महिला ने उनसे मोटरसाइकिल रोकने को कहा लेकिन वे उसे एक सुनसान जगह ले गए और उसके साथ बलात्कार किया.
गैंगरेप के बाद जब पीड़िता को आरोपियों एक सुनसान जगह पर छोड़ने की कोशिश की तो पीड़िता ने उनसे मेन रोड तक छोड़ने की गुहार लगाई. इस बात को आरोपियों ने मान लिया और उसे मेन रोड की तरफ ले जाने लगे. तभी पीड़िता ने लोगों के समूह को देखा और चिल्लाना शुरू किया. पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक लोगों को देखकर बाइक चला रहे आरोपी ने नियंत्रण खो दिया और गिर गए. हालांकि, इस दौरान आरोपी भागने में सफल रहे. पुलिस ने मामले में धारा 376 के तहत केस दर्ज किया है और जांच में जुट गई है. साथ ही पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया है.