पहले बहुओं को दिलाया ट्रिपल तलाक, अब हलाला करना चाहता है ससुर

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में ट्रिपल तलाक का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां दो सगी बहनों को उनके ससुराल वालों ने तलाक देकर घर से निकाल दिया. अब दोनों लड़कियों पर ससुर के साथ हलाला करने का दबाव बनाया जा रहा है. पीड़ित पक्ष ने इस मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की है.

यह शर्मनाक मामला बुलंदशहर के अकबरपुर गांव का है. जहां रहने वाले एक शख्स ने अपनी दो बेटियों का निकाह धमैड़ा इलाके में रहने वाले दो सगे भाइयों के साथ किया था. कुछ दिन तो सबकुछ सामान्य चलता रहा लेकिन फिर दोनों विवाहिताओं के साथ उनका ससुर छेड़छाड़ करने लगा.

वो अपनी दोनों बहुओं पर पर गलत नजर रखता था. एक बार उसने अपनी बहुओं के साथ दरिंदगी करने की कोशिश भी की लेकिन वो नाकाम हो गया. इसके बाद उसने उन दोनों की शिकायत अपने बेटों से की. दोनों बेटे आपा खो बैठे और अपनी पत्नियों को जमकर पीटा.

मामला इतने पर भी शांत नहीं हुआ. ससुर ने ऐसी साजिश रची कि उसके बेटों ने अपनी पत्नियों को घर से ही निकाल दिया. लड़कियों ने उनकी खूब मिन्नतें की. रहम की भीख मांगी लेकिन ससुराल वालों ने एक न सुनी. दोनों बहनें किसी तरह से अपने मायके पहुंची और आप बीती सुनाई.

लड़कियों के परिजनों ने उनके ससुराल वालों से संपर्क साधा और लड़कियों को वापस बुलाने की गुहार लगाई. तब लड़के वालों ने ट्रिपल तलाक हवाला देकर लड़की पक्ष को हलाला के लिए कहा और दोनों बहनों को उनके ससुर के साथ हलाला करने का दबाव बनाने लगे.

इस बात से परेशान होकर लड़कियों के परिजनों ने कानून का दरवाजा खटखटाया. उन्होंने पुलिस को बताया कि बीती 20 अक्तूबर को दोनों दामादों ने उनकी बेटियों को तलाक दे दिया था. अब वे उनकी बेटियों से दोबारा निकाह करने के लिए तो राजी हो गए लेकिन वे लड़कियों पर अपने पिता के साथ हलाला करने का दबाव बना रहे हैं.

लड़कियों ने इस बात से साफ इंकार कर दिया है. दोनों लड़कियां अपने मायके में ही रह रही हैं. पुलिस अब इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की तैयारी कर रही है. यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.



Most Popular News of this Week