हैडलाइन

मां की हत्या कर दरगाह में जाकर मांगी माफी, फिर शव के साथ सोया

मुंबई के घाटकोपर इलाके में हुई एक महिला की हत्या में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने महिला के 33 वर्षीय बेटे को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर पूछताछ किया तो उसने सारे राज खोल दिए। मां के कत्ल का आरोपी बेटा मुहम्मद शफी सोहैल शेख ने पुलिस पुलिस की जांच में बताया कि उसकी मां से बहस हो गई थी इसी बात को लेकर उसने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद उसे पछतावा हुआ तो उसने दरगाह जाकर प्रार्थना किया। इसके बाद उसने शाम को एसी का तापमान काफी कम  कर दिया और फिर रात में अपनी मां के शव के साथ सोता रहा। पुलिस ने अनुसार शेख ने आगे बताया कि वारदात को अंजाम देने के अगले दिन उसने मां के गहने बेचकर स्कूटी खरीदी और कुछ पैसा अपनी गर्लफ्रैंड को न्यू ईयर मनाने के लिए दिया। पिछले महीने घाटकोपर इलाके में एक महिला का शव बुरी तरह से जख्मी अवस्था में एसटी वर्कशॉप और कुर्ला रेलवे स्टेशन के पास मिला था। शव मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या व सबूत मिटाने का केस दर्ज किया था।

मामले की पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने आस पास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज को देखा तो मामले का सुराग मिल गया। पुलिस ने देखा कि एक शख्स स्कूटी में कुछ भारी सामान लेकर घटना स्थल की ओर आता दिख रहा है। इसके बाद स्कूटी को ट्रैक किया गया तो पता चला कि यह कुर्ला वेस्ट इलाके की ओर से आई थी। इसके बाद पता चला कि महिला का नाम बदरुन्निशा मुहम्मद शफी शेख था। वह 53 साल की थी और पिछले कुछ दिनों से लापता थी। जब उसके घर पुलिस पहुंची तो पता चला कि उसको बेटा दिल्ली गया हुआ है, कुछ दिन बाद लौटेगा। इसके पुलिस ने पुलिस आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ की तो वह टूट गया और अपना जुर्म कुबूल कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी शेख 2018 तक कुवैत में नौकरी करता था, लेकिन वह अब वहां से नौकरी छोड़कर घर आ गया था और नौकरी न मिलने पर मां से बहस करता रहता था। वह शराब भी पीने लगा था। उसकी मां ब्यूटीशियन का काम करती थी और साथ ही पड़ोस में टिफिन सर्विस भी देती थी।



Most Popular News of this Week

मुलुंडमध्ये जिल्हा क्रीडा...

मुलुंडमध्ये जिल्हा क्रीडा संकुल उभारणार- 7510 चौरस मीटरचे दोन भूखंड...

आचार संहिता के नियमों का...

आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन न हो, इस पर सख्ती से ध्यान दें- आयुक्त डॉ....

बहुजन... कष्टकरी महिलाओं के सर...

बहुजन... कष्टकरी महिलाओं के सर से पानी का हांडा नीचे उतारने का काम किया है और...

विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर...

विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पनवेल। हर साल 25...

हनुमान जन्मोत्सव: मुंबईतील...

हनुमान जन्मोत्सव: मुंबईतील पालखी सोहळे, मिरणुका, जत्रोत्सवात मिहिर कोटेचा...

राहुल गांधी की बुधवार को...

राहुल गांधी की बुधवार को अमरावती व सोलापुर में जाहीर सभा मुंबई। कांग्रेस...