विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 

विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 


पनवेल। हर साल 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर आयुक्त डॉ. प्रशांत रसाल के मार्गदर्शन में पनवेल मनपा के चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, घनकचरा एवं स्वच्छता विभाग की ओर से स्वच्छता कर्मचारियों के लिए उपायुक्त डॉ. वैभव विधाते एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.  आनंद गोसावी की प्रमुख उपस्थिति में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था. इस दौरान पशुधन अधिकारी डॉ. भगवान गीते, साथरोग वैद्यकिय अधिकारी डॉ. आकाश ठसाले, आरोग्य निरीक्षक संजय जाधव, बहुद्देशीय कर्मचारी , स्वच्छता निरीक्षक ,स्वच्छता कर्मचारी उपस्थित थे।


स्वच्छता एवं चिकित्सा विभाग तथा घनकचरा एवं स्वच्छता विभाग दोनों को मिलकर काम करना जरूरी है. इसके लिए सभी को उचित योजना बनाकर मलेरिया के रोगियों की संख्या शून्य करने का प्रयास करना चाहिए, ऐसा उपायुक्त डॉ. वैभव विधाते ने कहा इस अवसर पर कहा. साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आनंद गोसावी ने कहा, मनपा के कर्मचारी मलेरिया की बीमारी को कम करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं.  इसके अलावा, उन्होंने स्कूलों में छात्रों और शिक्षकों के बीच मलेरिया के बारे में डॉक्टरों के माध्यम से जानकारी प्रदान करके जागरूकता निर्माण करने पर ध्यान केंद्रित करने का सुझाव दिया. मनपा के चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग द्वारा कीट जनित रोगों के उन्मूलन के लिए विभिन्न उपचारात्मक योजनाएँ क्रियान्वित की जा रही हैं. अगले कुछ दिनों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कीट जनित बीमारियों के प्रति जन जागरूकता निर्माण की जायेगी।


मलेरिया से बचाव के उपाय

घर में पानी स्टॉक की जानेवाली पानी की टंकियों, बैरल, ड्रामों को सप्ताह में कम से कम एक बार साफ करें और सुखाएं. उन्हें कसकर ढकें, कपड़े से बांधे. गड्ढों में पानी जमा होने ना उन्हें बहने दें. गड्डो को ढक दें. गप्पी मछली को संग्रहित जल में छोडे. घर के कबाड़, प्रयुक्त टायरों को ठिकाने लगाएं. कूलर, चाइनीज प्लांट और फ्रिज के ड्रिप पैन को साफ रखें. शौचालयों के खराब सेप्टिक टैंकों की मरम्मत कराएं. शौचालय के वेंट पाइप में जाली या कपड़ा लगा होना चाहिए. अपनी सुरक्षा के लिए मच्छर भगाने वाली क्रीम का उपयोग करें. बुखार होने पर रक्त के नमूने की जांच कराएं. आवश्यक दवा लें. मलेरिया का निदान एवं उपचार सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में निःशुल्क उपलब्ध है. मलेरिया पर नियंत्रण के लिए मलेरिया का निदान और उपचार महत्वपूर्ण है।


Most Popular News of this Week