हैडलाइन

दिल्ली : बुजुर्ग दम्पत्ति से 60 लाख की ठगी में भगोड़ा हरियाणवी गायक गिरफ्तार

दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने बुजुर्ग दम्पत्ति से 60 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में फरार हरियाणवी गायक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अभय बैंसला को तीस हजारी कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर रखा है। जानकारी के अनुसार, घटना वर्ष 2016 की है। पीड़िता 62 वर्षीय संतोष भारद्वाज सीआईएसएफ से रिटायर्ड अपने पति सतीश भारद्वाज के साथ राणा प्रताप बाग इलाके में रहती हैं। उन्होंने बताया कि वह रामलीला कमेटी की सलाहकार हैं। नोटबंदी के दौरान माता-पिता से मिले करीब 30 लाख रुपये के पांच सौ और हजार के पुराने नोट थे। रामलीला में सीता की भूमिका निभाने वाली शिखा और राम का किरदार निभाने वाले पवन गुप्ता ने पुराने नोटों के बदले नए नोट दिलाने का वादा किया था। दोनों ने उनकी मुलाकात हरियाणवी गायक अभय बैंसला उर्फ अभय धारा से कराई। वह इनकी बातों में आ गईं और अपने पारिवारिक मित्र के भी 30 लाख रुपये के पुराने नोट लेकर इन्हें दे दिया। पीड़िता को जब नए नोट नहीं मिले तो ठगे जाने का अहसास हुआ। पुलिस ने धोखाधड़ी की धारा में केस दर्ज कर लिया। जांच स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर सुनील शर्मा के की टीम को दे दी गई। टीम ने शिखा को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन अभय एवं पवन फरार चल रहे थे। स्पेशल स्टाफ के एसीपी जयपाल के नेतृत्व में मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पवन फरार चल रहा है।
अभय बैंसला प्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी के बैनर तले पांच अल्बम भी जारी कर चुका है। उसने यू ट्यूब पर अपने वीडियोसांग अपलोड किए हैं। एक गाने को तो साढ़े पांच लाख लोगों ने देखा है और एक गाने को 20 लाख लोगों ने देखा है। बताया जाता है कि वह एक शो के पांच लाख रुपये तक की फीस लेता है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभय ही इस वारदात का मुख्य सरगना है। अब इससे रुपयों के बारे में पूछताछ की जाएगी।


Most Popular News of this Week

बहुजन... कष्टकरी महिलाओं के सर...

बहुजन... कष्टकरी महिलाओं के सर से पानी का हांडा नीचे उतारने का काम किया है और...

विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर...

विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पनवेल। हर साल 25...

आचार संहिता के नियमों का...

आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन न हो, इस पर सख्ती से ध्यान दें- आयुक्त डॉ....

राहुल गांधी की बुधवार को...

राहुल गांधी की बुधवार को अमरावती व सोलापुर में जाहीर सभा मुंबई। कांग्रेस...

हनुमान जन्मोत्सव: मुंबईतील...

हनुमान जन्मोत्सव: मुंबईतील पालखी सोहळे, मिरणुका, जत्रोत्सवात मिहिर कोटेचा...

विभिन्न गतिविधियों के माध्यम...

विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से नवी मुंबई में मतदान के प्रति व्यापक...