हैडलाइन

सीएम ने लिया ठाणे जिले के विकास कार्यों का जायजा

मुंबई : ठाणे जिले की सड़कों, जलापूर्ति, स्वास्थ्य, शहर विकास, मेट्रो आदि कामों की समीक्षा बैठक कल विधान भवन में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में नगरविकास मंत्री एकनाथ शिंदे, मुख्य सचिव अजोय मेहता सहित ठाणे जिले के सभी विधायक उपस्थित थे।

मीरा-भार्इंदर शहर में पानी की बढ़ती आवश्यकता को ध्यान में रखकर चेना नदी का पानी रोककर शहर को मिले, ऐसी मांग थी। इस पर अध्ययन करने का निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया है। घोडबंदर, मीरा-भार्इंदर खाड़ी किनारा (वॉटरप्रâंट) विकास, अंतर्गत जल यातायात जेट्टी का विकास, ठाणे शहर में कोस्टल रोड, उन्नत रास्ते, झोपड़पट्टीवासियों के पुनर्वसन, समूह पुनर्विकास आदि विषयों पर चर्चा की गई। नई इमारतों के निर्माण कार्य का प्रस्ताव आने पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी, ऐसा उद्धव ठाकरे ने कहा। सफाई मजदूर को नौकरी में स्थायी करने पर सकारात्मक कार्यवाही करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए। अंबरनाथ-बदलापुर की पानी योजना पर तकनीकी कार्यवाही पूर्ण करने, उल्हासनगर में गंदे पानी पर प्रक्रिया करने, बालधुनी नदी में कंपनियों का पानी बिना प्रक्रिया किए छोड़े जाने पर जांच करके कार्यवाही करने का निर्देश मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को दिया। इसके अलावा मालशेज घाट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने, शाहपुर की समस्याओं सहित पूरे जिले के विकास कार्यों की चर्चा इस समीक्षा बैठक में की गई।



Most Popular News of this Week