हैडलाइन

पालघर : प्रशासन ने कोरोना वायरस के डर से पालतू पशुओं को न छोड़ने का अनुरोध किया

पालघर, महाराष्ट्र में पालघर जिला प्रशासन ने लोगों से कोरोना वायरस संक्रमण के डर से अपने पालतू पशुओं को लावारिस नहीं छोड़ने का अनुरोध किया है। पशुपालन जिला उपायुक्त डॉ. प्रशांत कांबले ने कहा कि सरकार की अपील के बावजूद कई लोगों ने पालघर में अपने पालतू पशुओं को खुले में छोड़ दिया है। इससे पालतू पशु लावारिस पशुओं के साथ मिल गए हैं और उनमें से कई भूखे मर रहे हैं। उन्होंने इस बात को सिरे को खारिज कर दिया कि पालतू पशु कोरोना वायरस संक्रमण फैलाते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह संक्रमण उनके जरिए नहीं फैलता। सड़कों पर छोड़ दिए गए इन पशुओं के पास खाने-पीने के लिए कुछ नहीं है और वे भूख से मर रहे हैं।'' कांबले ने सामाजिक संगठनों और पशु कार्यकर्ताओं से इन पशुओं को भोजन और पानी मुहैया कराने का अनुरोध किया है।



Most Popular News of this Week