हैडलाइन

निसर्ग तूफान को देखते हुए जिला प्रशासन एलर्ट , एसडीआरएफ की 2 टीमें तैनात

3 मई को अरब सागर से उठने वाले निसर्ग चक्रवाती तूफान के खतरे को देखते हुए वसई तालुका में समुन्द्र के किनारे बसे वसई-विरार के तट पर अर्नाला, कलांब, राजोदी, पचुबंदर, सासुनावघर, कामन समेत अन्य  गांवों में एलर्ट जारी किया गया है । और इस तुफान से निपटने के लिए जिला प्रशासन को सतर्क रहने के लिए कहा गया है ।

 साथ ही सभी अधिकारियों और कर्मियों को अपने अपने अपने अपने कार्यालय में रुकने के लिए आदेश दिया गया है । और कच्चे घरों में रहने वालों के लिए कई स्कूलों समेत 29 स्थानों पर रिलीफ कैम्प बनाकर उनके ठहराने की व्यवस्था की गई राहत कार्य के लिए जिला प्रशासन के साथ साथ एसडीआरएफ की 2 टीमें भी तैनात की गई है ।


 BYTE .... किरण सुरवसे (वसई तहसीलदार)


Most Popular News of this Week