हैडलाइन

दादर शिवाजी पार्क से चेंबूर तक 'शिवज्योत दौड़' से छत्रपति शिवाजी सेवा मंडल के युवकों ने किया कोरोना जनजागृति कोरोना महामारी के बीच आये छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर चेम्बूर घाटला  के छत्रपति शिवाजी सेवा  मंडल के कुछ नवयुवकों ने कोरोना जनजागृति के लिए 'शिवज्योत दौड़'  आयोजन किया. प्रसिद्ध समाज सेवक राजेंद्र नागराळे के नेतृत्व में दादर शिवाजी पार्क और चैत्यभूमि से शुरू हुआ यह  'शिवज्योत दौड़'  चेम्बूर पांझरापोल स्थित शिवाजी महाराज चौक पंहुचा. इस दौरान यह नवयुवक कोरोना के प्रति जनजागरण का फलक हाथों में लिए नज़र आये.


Most Popular News of this Week