चेंबूर जिमखाना के मेंबर्स ने 1983 वर्ल्ड कप के हीरो बलविंदर संधू के साथ देखी फिल्म '83'






मुंबई: भारतीय क्रिकेट इतिहास में 1983 वर्ल्ड कप को सदा याद किया जाएगा और इसी वर्ल्ड कप पर आधारित है फिल्म 83 जो इन दिनों सिनेमा जगत में भी धूम मचा रही है. इसी फिल्म 83 का शो देखने के लिए चेंबूर जिमखाना के मेंबर्स के साथ पहुंचे थे खुद 1983 वर्ल्ड कप के हीरो रहे ऑलराउंडर बलविंदर सिंह संधू. चेंबूर के क्यूबिक मॉल में चेंबूर जिमखाना ने ये शो अपने मेंबर्स के लिए रखा था और मुख्य अतिथि थे लीजेंड बलविंदर सिंह संधू। उन्होंने सभी के बीच यह फिल्म देखी. जेब्रो फाउंडेशन की सहायता से आयोजित इस शो के दौरान चेंबूर जिमखाना की तरफ से सिद्धि पंडित द्वारा निर्मित 1983 वर्ल्ड कप की रिप्लिका केक संधू ने कट किया , और फिर उनका सत्कार किया गया। सभी ने कहा कि 1983 वर्ल्ड कप के हीरो बलविंदर संधू के साथ बैठकर 1983 वर्ल्ड कप पर आधारित फिल्म देखना सभी के लिए एक प्राउड मोमेंट था. फिल्म स्क्रीनिंग के बाद चेंबूर जिमखाना के प्रेसिडेंट बालकृष्ण वधावन और वरिष्ठ सुरेंद्र शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।