साहित्य रत्न लोक शाहीर अन्नाभाऊ साठे की 101वीं जयंती पर उन्हें अभिवादन करने चेंबूर पहुंचे दिग्गज
साहित्य रत्न लोक शाहीर अन्नाभाऊ साठे की 101वीं जयंती पर उन्हें संपूर्ण विश्व ने अभिवादन किया. इसी तरह चेंबूर सुमन नगर के लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे उद्यान में उन्हें पुष्प अर्पित कर अभिवादन करने वाले आम-ख़ास सभी लोगों की कतार लगी रही. हालांकि कोरोना के चलते लोगों की संख्या कम रही और जो भी यहाँ पहुंचे उन्होंने सोशल डिस्टेन्सिंग और मास्क पहनने जैसे नियमों का पालन भी किया.
केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास आठवले और महाराष्ट्र की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने सुमन नगर चेंबूर में उनकी अर्ध प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी पावन स्मृति का अभिवादन किया तो वहीं सांसद राहुल शेवाले, विधायक आशीष शेलार, आरपीआई के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश महातेकर मुंबई बीजेपी अध्यक्ष मंगलप्रभात लोढ़ा, नगरसेविका आशा मराठे , नगरसेवक महादेव शिवगण और नगरसेवक श्रीकांत शेटे
ने साहित्य रत्न लोक शाहीर अन्नाभाऊ साठे की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी पावन स्मृति का अभिवादन किया और कहा कि देश इन्ही के विचारों और आदर्शों को लेकर आगे बढ़ रहा है.
भाजपा चेंबूर मंडल अध्यक्ष राहुल वालंज, संजय उपाध्याय,समाज सेवक सुभाष मराठे निमगांववकर,अशोक कलवे,धर्मराज पांडेय,धर्मवीर सिंह के अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता रविन्द्र पवार,शिवाजी राव नलावडे, जितेंद्र जीतू शिंदे,प्रवीण बागुल, सुनील कातखड़े ,ॐ साई जनसेवक चैरिटेबल ट्रस्ट के राजू थोरात , विश्व हिंदू परिषद चेम्बुर जिल्हा के अनूप पाल,अणुशक्ति नगर बीजेपी नेता श्रीधर ठोंबरे और बीजेपी वार्ड अध्यक्ष महेश पांडेय ने भी अन्नाभाऊ साठे को आदरांजलि दी।
इस मौके पर मुंबई कांग्रेस महासचिव संदीप शुक्ल, पूर्व नगरसेविका राजश्री पलांडे, पूर्व नगरसेवक गौतम साबळे, बीजेपी नेता शंकर कांबळे , तुषार गायकवाड़,जयवंत लोखंडे,विकास तांबे,हरिश्चंद्र राजहंस, डॉ दिनेश हेगडे,डॉ सत्तार खान,लक्ष्मण कोठारी,शंकर खड़तरे, अनिल शर्मा,चंद्रकांत चंदू शेनाय,दामू अन्ना,लक्ष्मण कलखेर,सेल्वाराज स्वामी,निलेश नानचे,मुरली पिल्लई,दलपत बोराना,अजय त्यागी,हरिश्चंद्र विचारे,सचिन खडतरे,सुभाष पिसाल,नवीन कुमार सिलवंत,विनायक ननवरे,अंकुश डोंगरे,धर्मेंद्र सिंह परमार, राजेंद्र राजू नगराले,गणेश म्हात्रे,जगदीप कांबले के अलावा सैकड़ों लोग दिन भर में यहाँ पहुंचे थे.
फोटो--कपिलदेव खरवार