हैडलाइन

मनपा के प्रमुख पदों की अतिरिक्त जिम्मेदारी कार्यरत अधिकारियों के कंधों पर

मनपा के प्रमुख पदों की अतिरिक्त जिम्मेदारी कार्यरत अधिकारियों के कंधों पर



नवी मुंबई। नवी मुंबई मनपा के आयुक्त सहित वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला किया गया है. इसलिए आयुक्त राजेश नार्वेकर ने जाते जाते प्रशासनिक कार्यों को सुविधाजनक बनाने के लिए वर्तमान में कार्यरत अधिकारियों को प्रमुख पदों की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपने के आदेश जारी किए हैं. इसमें उपायुक्त शरद पवार को अतिरिक्त आयुक्त-1, कर विभाग (संपत्ति कर एवं अन्य), वाहन, यांत्रिक विभाग, चुनाव विभाग के साथ प्रशासन का भी काम सौंपा गया है. अतिरिक्त शहर अभियंता शिरीष अरडवाड को अतिरिक्त आयुक्त-2, अतिक्रमण विभाग संपत्ति विभाग के उपायुक्त राहुल गेठे को घन कचरा प्रबंधन विभाग, स्वच्छ महाराष्ट्र मिशन सेल, आपदा प्रबंधन विभाग के उपायुक्त चंद्रकांत तायडे को सर्कल-2, सामाजिक विकास विभाग के उपायुक्त किसनराव पलांडे को अनुमति विभाग, पशु चिकित्सा अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. ये अतिरिक्त कार्यभार सौपने वाले विभागों में मंत्रालय से कोई नया अधिकारी आने तक उनके पास यह जिम्मेदारी रहेगी।

नवी मुंबई मनपा में पहले विभिन्न विभागों के प्रमुखों (उपायुक्तों) ने एक विभाग के साथ-साथ अन्य 3 से 4 विभागों के काम का उचित तरीके से संभाला है. इसलिए अतिरिक्त अधिकारियों पर होने वाला खर्च मनपा ने बचा लिया है.  इसी प्रकार अब भी वर्तमान में कार्यरत अधिकारी एक विभाग सहित 2 से 3 विभागों की जिम्मेदारी कुशलतापूर्वक संभाल सकते हैं. इससे मनपा के अर्थात जानता के धन की होनेवाली फिजूलखर्ची पर लगाम लगेगा. इसलिए कर्मचारियों के साथ-साथ जनता से भी यह अपेक्षा की जा रही है कि प्रत्येक विभाग के लिए स्वतंत्र उपायुक्तों की मांग मंत्रालय से ना कि जाए।


Most Popular News of this Week