हैडलाइन

नवी मुंबई में धूमधाम से किया गया नए वर्ष का स्वागत

नवी मुंबई में धूमधाम से किया गया नए वर्ष का स्वागत,

जगह जगह निकाली गई शोभायात्रा



नवी मुंबई। नवी मुंबई शहर में विभिन्न संगठनों द्वारा हिन्दू नववर्ष के स्वागत के लिए गुढ़ीपाड़वा शोभायात्रा का आयोजन किया गया है. विश्वनाथ कृष्णाजी सामंत ट्रस्ट की ओर से तुर्भे गांव में गुड़ी पाड़वा उत्सव का आयोजन किया गया था. गुड़ी पड़वा के अवसर पर सुबह गुड़ी की स्थापना कर तुर्भे गांव में पंचक्रोशीत पारंपरिक तरीके से शोभायात्रा,अखंड रामनाम की भक्ति, राम रक्षा सहस्त्रवर्तने, अखंड रामनाम, हरिपाठ, शांता महिला मंडल द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया. नवदुर्गामाता चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से तुर्भे स्टोर परिसर में नववर्ष सद्भावना कलश यात्रा का आयोजन किया गया था. यह यात्रा सुबह 8 बजे दुर्गामाता मंदिर से शुरू हुई. इस अवसर पर शिव सेना उपजिला प्रमुख सुरेश कुलकर्णी ने नव वर्ष शोभायात्रा में उपस्थित दर्शाकर तुर्भे विभाग के तमाम हिंदू भाइयों- बहनों से बातचीत कर हिंदू नव वर्ष और गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं दींये। 


नवी मुंबई के वाशी में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया था. इस शोभायात्रा में शहर के सैकड़ों नागरिकों ने भाग लिया. इस यात्रा में करीब 30 प्रकार के वाद्य यंत्रों का उपयोग किया गया. महिलाएं और युवतियां वाद्य यंत्रों पर थिरकती नजर आई. वहीं आयोजकों ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य सिर्फ धार्मिक चेतना जगाना नहीं है बल्कि राष्ट्रीय एकता का संदेश देना भी है. हम इस यात्रा के माध्यम से लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे आनेवाले लोकसभा चुनावों में बढ़चढ़कर हिस्सा लें और मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. इस यात्रा में अनेको लोग कई वेशभूषा में दिखे. अखिल सानपाडा सांस्कृतिक प्रतिष्ठान की ओर से हमेशा की तरह सुबह श्री गणेश मंदिर में गुड़ी की स्थापना की गई. साथ ही इस वर्ष पहली बार शाम 5 बजे शोभायात्रा का आयोजन किया गया था. इस शोभायात्रा में अनेको कलाकार शामिल हुवे.  साथ ही स्थानीय महिलाओं के लेजीम एवं कोली नृत्य तथा परायण मण्डल के वारकरी की प्रस्तुति किये तथा छोटे समूह एवं बड़े समूह में से सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा अथवा समूह प्रदर्शन करने वालों को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान आने वाले को इनाम दिया गया. इसमें मुख्य आकर्षण छत्रपति शिवाजी महाराज और मावले, ढोल ताशा, आदिवासी समूह, धनगर समूह, वासुदेव, प्रभु श्रीराम लक्ष्मण सीता और हनुमान, पालखी अबदागीरी, चित्ररथ देखने को मिला।


Most Popular News of this Week

अमेरिकेतून राहुल गांधींची...

अमेरिकेतून राहुल गांधींची आरक्षण संपवणारी योजना  उघड…राहुल गांधी याचं...

उद्धव ठाकरेंचा पीए पैसे घेऊन...

उद्धव ठाकरेंचा पीए पैसे घेऊन पद विकतो!शिंदेसेना - भाजपचे गंभीर आरोपमुंबई।...

कांदा- सोयाबीन- धान...

कांदा- सोयाबीन- धान उत्पादकांना केंद्राचा दिलासादेवेंद्र फडणवीस यांनी...

आरक्षण संपवणारी योजना...

राहुल गांधींची आरक्षण संपवणारी योजना अमेरिकेतून उघड…राहुल गांधी याचं...