परीक्षा में दोस्त की मदद ना करना दोस्त को पड़ा भारी

परीक्षा में दोस्त की मदद ना करना दोस्त को पड़ा भारी 

नवी मुंबई। परीक्षा में मदद नही करने से गुस्साए दोस्त ने दोस्त की पिटाई किये जाने का मामला सामने आया है. हालांकि जब डॉक्टरों ने ऑपरेशन की बात कही तब छात्र ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले को नेरुल पुलिस ने दर्ज कर जांच शुरू की है।

प्राप्त जानकारी अनुसार मुंबई के रहनेवाले 20 वर्षीय इरफान जुईनगर के बिन्स कॉलेज में शिक्षा ले रहा है. पिछले सप्ताह गुरुवार को इरफान का इवीएस की परीक्षा थी. सुबह जब परीक्षा के लिए बैठा था तभी उसके दोस्त शारिक ने मदद करने के लिए कहा. लेकिन जब इरफान ने मदद नही किया तो वह इसे धमकी देने लगा. इस बात को इरफान ने उपस्थित शिक्षिका को बताया. इस दौरान शिक्षिका ने दोनों को समझा बुझाकर शांत करवा दी. इसी बात को लेकर जाव इरफान कॉलेज से बाहर निकला तो शारीर ने उसके विवाद कर सर पर जोर का मुक्का मारा. हालांकि इस दौरान उनके और दोस्तो ने छुड़वा दिया. लेकिन जब उन्हें तकलीफ बढ़ी तो वह जब अस्पताल गए तो डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने को कहा. जिसके बाद इरफान ने दोस्त के खिलाफ पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है।
 थे तो


Most Popular News of this Week

बहुजन... कष्टकरी महिलाओं के सर...

बहुजन... कष्टकरी महिलाओं के सर से पानी का हांडा नीचे उतारने का काम किया है और...

विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर...

विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पनवेल। हर साल 25...

विभिन्न गतिविधियों के माध्यम...

विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से नवी मुंबई में मतदान के प्रति व्यापक...

गेंहू की आड़ में गुटखे की...

गेंहू की आड़ में गुटखे की तस्करी, लाखों का गुटखा जप्त, दो गिरफ्तारनवी...

कुकर्मी चाचा ने भतीजी के साथ...

कुकर्मी चाचा ने भतीजी के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तारपनवेल। पनवेल के...

दिनदहाड़े घर से साढ़े तीन लाख के...

दिनदहाड़े घर से साढ़े तीन लाख के जेवरात चोरीनवी मुंबई।बच्चो की गर्मी की...