लू से बचाव की मनपा की नागरिकों से अपील
राहत देने के लिए मनपा का कोल्ड रूम सहित ओआरएस कॉर्नर
पनवेल। वर्तमान समय में गर्मी का प्रकोप दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में लू लगने की संभावना होने के कारण नागरिको से सावधानी बरतने की अपिल आयुक्त डॉ. प्रशांत रसाल ने नागरिकों से किये है. बढ़ती गर्मी के कारण शरीर का तापमान बढ़ने से लू लगने की संभावना रहती है. राज्य सरकार की आपदा प्रबंधन द्वारा भी लू से बचाव के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया हैं. ऐसे व्यक्ति को तुरंत किसी ठंडी जगह पर ले जाए. शरीर पर मौजूद कपड़ों पर भी पानी छिड़कें, हो सके तो व्यक्ति को हवा दें. गर्मी से अधिक परेशानी होने पर नागरिकों को मनपा के आरोग्यवर्धिनी केंद्रों पर इलाज लें. मनपा की ओर से हीट स्ट्रोक के मरीजों के लिए एहतियात के तौर पर प्रत्येक वार्ड समिति में एक-एक स्वास्थ्य केंद्र में कोल्ड रूम बनाये गये हैं. इसलिए मरीजों को बाहरी तापमान से कम तापमान पर रखकर अस्थायी राहत प्राप्त की जा सकती है. इसके साथ ही गर्मी से परेशान मरीजों के लिए मनपा का नागरी प्राथमिक ओआरएस कॉर्नर तैयार किया गया है।
कोड-
धूप में भूखे रहने से चक्कर आने और लू लगने का डर रहता है. जिसके कारण नागरिक खाली पेट अपने घरों से बाहर ना निकले. लगातार पानी पीना भी जरूरी है. इसके लिए अपने पास पानी की बोतल रखें. संभव होतो पूरे हाथ वाले सूती कपड़े पहनने से पसीना का प्रभाव नहीं होगा. त्वचा को गर्मी से बचाने के लिए धूप में सनस्क्रीन, अच्छी गुणवत्ता वाले चश्मे और टोपी का प्रयोग करें. गर्मियों में दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच पारा अधिक रहता है इसलिए इस दौरान घर से बाहर निकलने से बचें।
- डॉ. आनंद गोसावी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पनवेल