गर्मी का पारा चढ़ते ही दिखने लगा महावितरण का खोखला कार्यभार

गर्मी का पारा चढ़ते ही दिखने लगा महावितरण का खोखला कार्यभार,

महावितरण के कर्मी वसूली में आगे सेवा में पीछे


नवी मुंबई। सूरज का पारा चढ़ने से गर्मी बढ़ गई है. जिसके कारण लोगो को लू से बचने के लिए विशेषज्ञ घर से कम निकलने ली सलाह दे रहे है. जिसके कारण नगरिक भी स्वास्थ की बातों को ध्यान में रखते हुए अधिकत्तर घर मे ही रहना पसंद कर रहे है. इसी में पिछले कई दिनों से जारी बिजली जाने की समस्या से परेशान नागरिक अब सड़कों पर उतरने लगे है. ऐसा ही एक नजारा ऐरोलीमें देखने को मिला है.भीषण गर्मी शहर में लगातार सुरु बिजली कटौती के कारण बिजली उपभोक्ताओं द्वारा तीव्र नाराजगी जताई जा रही है। 

शहर का तापमान चालीस पार कर रहा है.  रात में भी तापमान 30 से 35 डिग्री रहने से नागरिकों को अधिक परेशानी हो रही है.  इसलिए सभी लोग दिन के साथ-साथ रात में भी शरीर की गर्मी से बचने के लिए पंखे सहित एसी और कूलर का उपयोग कर रहे हैं. ऐसे में शहर में कई जगह हर दिन घंटो बिजली गायब रहती है. जिसके कारण न तो घर में रह सकते हैं और न ही घर से बाहर जा सकते हैं, ऐसी स्थिति नागरिको की बन गई है. तुर्भे, ऐरोली, घनसोली, कोपरखैरणे और वाशी क्षेत्र के नागरिकों को पिछले कुछ दिनों से ऐसा ही अनुभव हो रहा है. बिजली नहीं रहने से बच्चों, बूढ़ों, मरीजों को भारी परेशानी हो रही है. जिसके कारण नागरिको में महावितरण के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है.  महावितरण के कर्मियों का कहना है कि बिजली की मांग बढ़ने एंव गर्मियों में बिजली की खपत बढ़ने के कारण ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो जाते हैं और खराबी आती है, जिसके कारण बिजली खंडित होती है. हालांकि पहले से महावितरण की तैयारी नही होने के कारण नागरिको में आक्रोश का माहौल है. गौरतलब है कि हर साल गर्मी शुरू होते ही महावितरण की बिजली आपूर्ति बाधित होने से नागरिक अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
  

स्लम इलाको के नागरिकों का जीना मुश्किल

गर्मी में पारा बढ़ते ही नागरिकों द्वारा घर, ऑफिस में एसी और पंखे का उपयोग बढ़ जाता है. इसलिए गर्मियों में बिजली की मांग बढ़ जाती है. इसी तरह कई हिस्सों में 15 से 20 साल पहले के कम क्षमता के तारों से जलने की घटनाएं हो रही हैं. तुर्भे के तुर्भे स्टोर्स सहित कई स्लम इलाको में बिजली 24 घंटे में मात्र कुछ ही घंटे बिजली रहती है. इसी में महावितरण के कर्मचारियों से पूछे जाने पर स्पष्ठ जवाब ना देकर बात को घुमाया जाता है. इतना ही नही बिजली बार बार आने जाने से स्लम इलाको के नागरिकों के घरों की इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब होती रहती है. हालांकि बिजली बिल भरने में देरी होते ही बिजली कनेक्शन काट कर अतिरिक्त पैसे वसूलने के बाद ही वापस मीटर लगाए जाते है. जिसके कारण स्थानिको में तीव्र नाराजगी है. स्थानिको का कहना है की अगर ये समस्या जारी रहा तो सारे नागरिक महावितरण के कार्यालय पर जाकर जमकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. इसका सारा जिम्मेदार खुद महावितरण के अधिकारी-कमर्चारी होंगे।


Most Popular News of this Week