मतदान जागरूकता के लिए बचत गटो की महिलाओं की सभा, रैली एवं गृह घर-घर भेंट

मतदान जागरूकता के लिए बचत गटो की महिलाओं की सभा, रैली एवं गृह घर-घर भेंट


पनवेल। आम लोकसभा चुनाव 2024 की पृष्ठभूमि में स्वीप कार्यक्रम के तहत तलोजा में बचत समूह की महिलाओं की बैठक में मतदान के प्रति जागरूक किया गया. इसके अलावा देवीचा पाड़ा, मुरबी गांव, पालेखुर्द, करवले गांव, कलंबोली, लोखंडी पाड़ा, तक्का गांव में नागरिकों की बैठकें आयोजित कर जागरूकता किया गया. साथ ही पनवेल स्थित ख्वाजानगरी झोपडीपट्टी इलाके में भी घर-घर जाकर मतदान के प्रति जन जागरूकता किया गया.साथ ही इस मौके पर 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं और दिव्यांगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।

पिछले कुछ दिनों से मनपा और तहसील कार्यालय की ओर से 33 मावल लोकसभा क्षेत्रों के 188 पनवेल विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न माध्यमों से मतदान जागरूकता का कार्य किया जा रहा है. गुरुवार को मतदान जागरूकता हेतु न्यू तलोजा के बचत गुटों की महिलाओं की संयुक्त बैठक एवं रैली आयोजित की गई. आयुक्त डाॅ.प्रशांत रसाल, स्वीप टीम के मुख्य अधिकारी मुख्य अभियंता संजय जगताप, समूह विकास अधिकारी संजय भोये के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम क्रियान्वित किया जा रहा हैं।


Most Popular News of this Week