कोरोना महामारी संक्रमण से जहाँ पूरा भारत देश मे 22 मार्च से लॉक डॉउन रखा गया है। वही महाराष्ट्र में पिछले महीने से जगह जगह कंटेन्ट मेन्ट जोन घोषित करके जगह जगह लॉक डाउन रखा गया है।जिसमे लगभग 70 प्रतिशत कारखाने दुकाने ऑफिस खुलना चालू हो गया है ।जिसमे नालासोपारा के अधिकतर लोग मुम्बई में काम करने के लिए जाते है । लोग कई हफ्ते से नालासोपारा से st बस पकड़ के मुम्बई जाते थे ।,और अपना जरूरी काम करने आते जाते थे ।लेकिन अब st बस में भी दो से तीन घण्टा लाइन लगाने के बाद मुम्बई जाने के लिये मिलता है ।लेकिन आज कई घण्टो खड़े रहने के बाद भी बस नही जा रही है तो नागरिको ने
रेलवे प्लेटफॉर्म पर आए और लोगो ने लॉकल ट्रेन को रोका ।
नालासोपारा प्लेट फॉर्म पर नागरिको ने लोकल ट्रेन रोक करके कह रहे है कि जो अतिआवश्यक सेवा है उनको तो पास बनाकर ट्रेन से सफर करने का मौका देना चाहिए ।जैसे किसी को इमरजेंसी में डायलासिस करने के लिए हफ्ते में तीन बार जाना पड़ता है ।वह st बस के लिए 2 घंटे लाईन में खड़ा रहने से मरीज की तबियत और खराब हो जाती है।अतिआवश्यक सेवा के लिए अलग से ट्रेने चलाये या उनको भी उसी ट्रेन में आने जाने के लिए सुबिधा मुहैया करनी चाहिए।
कई यात्रियों का कहना है कि लगभग लॉक डाउन को 5 महीने हो गये अब हमलोग और हमारा परिवार भुखमरी के कगार पर है।इस लिए मजबूरन हमको काम पर जाना पड़ता है ।
रेलवे रोको आंदोलन के बाद पुलिस प्रशासन ने st महामण्डल से बात करके बताया कि st महामण्डल की तरफ से मुम्बई के लिये ज्यादा से ज्यादा बसे चलाई जायेगी । वही st महामण्डल के कई कर्मचारी कोरोन टाइन है इसके वजह से स्टॉप की कमी है फिर भी ज्यादा से ज्यादा बसे चलाने की बात st महामण्डल कर रहा है ।
Byte : पुलिस अधिकारी