हनुमान जन्मोत्सव समारोह उत्साह के साथ संपन्न
नवी मुंबई। नवी मुंबई शहर में विभिन्न स्थानों पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ हनुमान जन्मोत्सव समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. आग्रोली गांव के प्राचीन संकट मोचन हनुमान मंदिर में सुबह भगवान जन्म का अभिषेक व पूजन हुआ. उसके बाद चंद्रकांत बुवा निघूकर का सुमधुर भजन एवं आग्रोली गांव की महिलाओं द्वारा नामजप किया गया. शाम को तालमृदुंगा की जयघोष के साथ पालकी परिक्रमा निकाली गई थी. साथ ही भंडारा संपन्न हुआ, ऐसी जानकारी स्वरूप पाटील ने दिया।
तुर्भे ग्राम देवस्थान ट्रस्ट की ओर से तुर्भे गांव में श्री हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें सुबह 5.30 बजे श्री गणेश प्रा. भजन मंडल, तुर्भे बुआ : बलराम पाटिल ने मधुर भजन प्रस्तुत किया. साथ कुणाल पाटिल ने दिया. सुबह 6.16 बजे श्री हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन हुआ. सुबह 10 से 11 बजे तुर्भे गांव के भक्तों ने श्री राम रक्षा और हनुमान चालीसा का पाठ किये. दोपहर 3 से 5 बजे तक श्री नरेन्द्र महाराज सम्प्रदाय एवं श्री. रामचन्द्र अनंत पाटील परिवार द्वारा भजन गाए गए. शाम 5 से 6 बजे तक शांता महिला मंडल ने हरिपाठ किया. उसके बाद 6.30 बजे पालकी यात्रा के साथ समारोह का समापन होने की जानकारी ट्रस्टी लक्ष्मण पाटिल ने दिया।
तुर्भे स्थित श्री दक्षिणमुखी श्री हनुमान मंदिर सेवा समिति की ओर से 22 अप्रैल की सुबह से रात तक अखंड रामायण कथा, मंगल दीपोत्सव- महाआरती, भजन एवं प्रवचन प्रस्तुत किये गये. 23 अप्रैल को सुबह 5 बजे से 7.30 बजे तक श्री हनुमान जन्मोत्सव सोहला अभ्यंग स्नान, अभिषेक, पूजा के बाद महाआरती होम हवन, भजन, महाप्रसाद के बाद सभी भक्तों ने 108 हनुमान चालीसा का पाठ किया. शाम को पालकी यात्रा समारोह एवं महाआरती हुई ऐसा ट्रस्टी रवीन्द्र चिकने ने बताया।