नवी मुंबई में आरटीई प्रवेश के लिए 2 हजार से अधिक पंजीकरण

नवी मुंबई में आरटीई प्रवेश के लिए 2 हजार से अधिक पंजीकरण



नवी मुंबई। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए छात्रों को मुफ्त शिक्षा के लिए प्रवेश लेने के लिए 2 हजार 682 अभिभावकों ने लॉग इन किया है. लेकिन उनमें से मात्र 465 लोगों ने ही ऑनलाइन आवेदन जमा किया है।

आरटीई के तहत कमजोर, वंचित, शैक्षणिक एवं सामाजिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के तहत अभिभावक आवेदन पत्र भरें, ऐसा अपील शिक्षा विभाग के माध्यम से की गई है. पहले चरण में 16 से 30 अप्रैल तक अभिभावकों के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि  थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 10 मई कर दिया गया है. नवी मुंबई में आरटीई के तहत 138 स्कूल पंजीकृत हैं. पूरे ठाणे जिले में 2 हजार 600 से अधिक स्कूलों में और 43 हजार से अधिक छात्रों को मुफ्त प्रवेश मिलेगा. हालांकि जिले में कई स्कूल नर्सरी से हैं, लेकिन सभी स्कूलों ने आरटीई के तहत पंजीकरण कराते हुए कक्षा 1 से पंजीकरण कराया है. जिसके कारण विद्यार्थियों को पहली कक्षा से निःशुल्क प्रवेश दिया जायेगा. इसलिए नर्सरी या केजी के बच्चों को पहले की तरह आरटीई के तहत दाखिला नहीं लेना पड़ेगा. इस साल आरटीई की प्रवेश प्रक्रिया देरी से शुरू होने से अभिभावकों में नाराजगी है. वहीं इस साल आरटीई के माध्यम से प्रवेश मानदंड बदल गए हैं.  इसका असर गरीब छात्रों पर भी पड़ा है.  प्रवेश आवेदन पत्र भरते समय संबंधित अभिभावकों को अपने घर के निकट सरकारी एवं सहायता प्राप्त विद्यालय का चयन करना होगा. दूसरे निजी स्कूल को चुनने का विकल्प नहीं दिया गया है. जिसके कारण मनपा या सहायता प्राप्त स्कूलों में प्रवेश लेने के इच्छुक नहीं हजारों अभिभावकों ने अपने आवेदन आधे में ही लॉग कर छोड़ दिया है. नतीजतन लॉगइन आवेदकों की संख्या 2500 से अधिक है. जिन अभिभावकों के घर से 1 से 3 किलोमीटर के अंदर कोई सरकारी स्कूल नहीं है,  ऐसी जगहों पर प्राइवेट स्कूल चुनने का विकल्प उपलब्ध है.  ऐसे एंव अन्य कुछ 465 अभिभावकों ने अंतिम आवेदन जमा करने का देखा गया है. इसलिए घर के पास प्राइवेट स्कूल होने के बावजूद भी अभिभावकों को आरटीई के तहत अपने बच्चों को इस स्कूल में प्रवेश नहीं मिलने से अभिभावकों में रोष है।


Most Popular News of this Week