पनवेल मनपा के इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई गई

पनवेल मनपा के इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई गई



पनवेल। मनपा और आईटीसीएच स्कूलों की संयुक्तता अंग्रेजी माध्यम की स्टेट बोर्ड की कक्षा दूसरी से पांचवीं तक की कक्षाएं शुरू की जाएंगी. इन कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई तक दी गई थी, लेकिन इस प्रवेश आवेदन प्रक्रिया में अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. जिसके अनुसार अब नागरिकों से 16 मई तक अपने बच्चों के प्रवेश आवेदन भरने का अपील किया गया है. इस प्रवेश प्रक्रिया को नागरिकों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. अब तक करीब 120 प्रवेश आवेदन भरे जा चुके हैं. प्रवेश आवेदन 16 मई दोपहर 3 बजे तक स्वीकार किये जायेंगे.  प्रवेश के लिए लॉटरी 20 मई की सुबह 11 बजे घोषित की जाएगी. इस प्रवेश फॉर्म को भरने का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक होने की जानकारी पनवेल मनपा द्वारा दी गई है।

चालू शैक्षणिक वर्ष में आयुक्त डॉ. प्रशांत रसाल के मार्गदर्शन में कक्षा 2 से 5 तक की एक-एक कक्षा प्रारंभ की जायेगी तथा उक्त कक्षा में 40 विद्यार्थियों (20 बालक एवं 20 बालिका) की क्षमता होगी. उक्त प्रवेश प्रक्रिया में पनवेल मनपा सीमा के भीतर के छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी. प्रवेश प्रक्रिया के लिए बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, बच्चे का आधार कार्ड, माता-पिता का आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र आवश्यक है. जबकि  माता-पिता के निवास के प्रमाण के रूप में निवासी प्रमाण पत्र / बिजली बिल / टेलीफोन बिल / पानी बिल / राशन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पनवेल मनपा कर रसीद / राष्ट्रीयकृत बैंक पासबुक / अथवा रजिस्टर पंजीकृत किराया एग्रीमेंट इनमे से कोई भी एक दस्तावेज आवश्यक है. इसके लिए प्रवेश फॉर्म पनवेल के लोकनेते दी बा पाटिल विद्यालय, दांडेकर अस्पताल और आगरी समाज हॉल पर उपलब्ध की गई हैं।


Most Popular News of this Week