नए बैठक व्यवस्था का आयुक्त ने लिया जायजा
पनवेल। पनवेल मनपा के नव नियुक्त अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक व्यवस्था मनपा के स्वामित्व वाले प्लॉट नंबर 247 पर वाणिज्यिक परिसर 1 और 2 की दूसरी मंजिल पर की गई है. इस बैठक व्यवस्था का आयुक्त डॉ. प्रशांत रसाल ने जायजा लिया. इस दौरान पर उपायुक्त कैलास गावड़े, शहर अभियंता संजय जगताप, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आनंद गोसावी, कार्यकारी अभियंता संजय काटेकर, अभियंता प्रीतम पाटिल, सुधीर सांलुंखे अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
पनवेल मनपा के 41 संवर्गों में 377 विभिन्न पदों के लिए पहली ऑनलाइन भर्ती परीक्षा तत्कालीन आयुक्त गणेश देशमुख की अच्छी योजना के माध्यम से सुचारू रूप से संपन्न हुई. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए मनपा में नए अधिकारी और कर्मचारी शामिल हो रहे हैं. इसकी तुलना में मनपा का मुख्यालय भवन अपर्याप्त है. इसके अलावा मनपा के 'स्वराज्य' मुख्यालय का भवन भी अभी पूरा होने में कुछ समय लगेगा. इसलिए भर्ती प्रक्रिया से आए इन अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक व्यवस्था मनपा के स्वामित्व वाले प्लॉट नंबर 247 पर वाणिज्यिक परिसर 1 और 2 की दूसरी मंजिल पर की गई है. यहां दस हजार वर्गफीट क्षेत्र में करीब 150 कर्मचारियों के लिए बैठक व्यवस्था और 12 अधिकारियों के लिए केबिन बनाए गए हैं. इसके अलावा अन्य मरम्मत और शौचालय भी तदनुसार प्रदान किए गए हैं. आयुक्त डॉ. प्रशांत रसाल ने इस कार्य का जायजा लेकर संबंधित विभाग को उचित निर्देश दिये है. जिसके अनुसार अगले कुछ दिनों में मनपा का विभिन्न विभाग यहां शिफ्ट किया जायेगा. जिसके अनुसार स्थापना विभाग की ओर से नियो6 की जा रही है।