नहीं रहे वयोवृद्ध कन्‍नड़ अभिनेता सीएच लोकनाथ

बेंगलुरु, कर्नाटक से एक दुखद खबर आई है। कन्‍नड़ सिनेमा और थिअटर जगत के वयोवृद्ध अभिनेता सीएच लोकनाथ (91) का रविवार रात निधन हो गया। वह 650 से अधिक फिल्‍मों में काम कर चुके थे। इसके अलावा 1000 से अधिक नाटकों में भी अभिनय किया था। उनका जन्‍म वर्ष 1927 में हुआ था। वह वर्ष 1969 से 2018 तक लगातार फिल्‍मों और नाटकों में काम करते रहे। राजनीति और कला जगत से जुड़ीं अनेक मशहूर हस्तियों ने लोकनाथ के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया है। 



Most Popular News of this Week