3,117 पेड़ों की छंटाई, अभी भी 703 बाकी
पनवेल। बरसात के मौसम में धोखादायक पेड़ों और उनकी शाखाओं के गिरने की कई घटनाएं देखी जाती हैं. इस संबंध में मानल ने धोखादायक पेड़ों की छंटाई का काम शुरू कर दिया है और अब तक 3117 खतरनाक पेड़ों की छंटाई की जा चुकी है।
उपायुक्त डाॅ. वैभव विधाते के मार्गदर्शन में वृक्ष प्राधिकरण विभाग के अधिकारी संदीप पवार कार्य कर रहे हैं. इस कार्य में लगभग 32 कर्मचारी एवं 2 सुपरवाइजर कार्यरत हैं. इसके लिए 2 टेम्पो, 1 स्काईलिफ्ट और 12 पेड़ काटने वाली मशीनें हैं. मनपा के चार वार्डों अ, ब, क, ड में प्रतिदिन पेड़ों की छंटाई का काम चल रहा है. बुधवार तक 82 फीसदी काम पूरा हो चुका है. मानल की ओर से कराए गए सर्वे में मानसून से पहले 3820 धोखादायक पेड़ों की छंटाई करना जरूरी बताया गया है।