एक सप्ताह में 17 व्यबसाईको पर कार्यवाई,

एक सप्ताह में 17 व्यबसाईको पर कार्यवाई,

39.750 किलो प्रतिबंधात्मक प्लास्टिक सहित वसूला गया 85 हजार रुपये जुर्माना

 
नवी मुंबई। पर्यावरण की दुश्मन सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ मनपा ने कार्यवाई तेज कर दि है. मनपा ने एक सप्ताह में 17 व्यवसायिको पर कार्यवाई कर 39 किलो 750 ग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक सहित 85 हजार रुपये दंड वसूल की है. यह कार्यवाई 15बसे 22 मई के दौरान किये जाने की जानकारी मनपा ने दिया है।

बता दें कि नवी मुंबई मनपा क्षेत्र को सिंगल यूज प्लस्टिकमुक्त करने के लिए मनपा द्वारा जन जागृति की जाती है. इसके अलावा मनपा आयुक्त डॉ. कैलास शिंदे के निर्देश अनुसार प्लास्टिक प्रतिबंधात्मक मुहिम भी चलाया जा रहा है. इसके अलावा सभी विभाग अधिकारियों के मार्गदर्शन में  स्वच्छता अधिकारी व स्वच्छता निरीक्षक द्वारा कार्यवाई की जा रही है.ऐसे एकल उपयोग प्लास्टिक रोकथाम अभियान के तहत 15 से 22 मई 2024 तक एक सप्ताह की अवधि के दौरान विभागीय क्षेत्राधिकार में 71 ठिकानों का निरीक्षण कर दोषी पाए जाने वाले 17 व्यबसाईको एंव स्थापनाओं से 85 हजार रुपये दंड के  साथ-साथ 39 किलो 750 ग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक भी जब्ती की गई है।


Most Popular News of this Week