वाशी सेक्टर 9 के गार्डन में कचरे का भंडार,
पानी के बिना सुख रहे है पौधे
नवी मुंबई। स्वच्छ शहर का बखान करने वाली नवी मुंबई मनपा का चेहरा सामने आ रहा है. मनपा का कर्मियों पर नजर एंव लगाम नही होने के कारण शहर में कई समस्याएं बढ़ गई है. हाल ही में नवी मुंबई मनपा के अस्पताल से लिफ्टमैन काम के समय लापता होने का मामला सामने आया है. इसी में अब नवी मुंबई के गार्डनों में कचरे का भंडार सहित कई पौधे पानी के बिना सूखने का देखा जा रहा है. जिसके कारण स्वच्छ शहर का बखान एंव कार्यवाई में आगे की नवी मुंबई मनपा पर अब नागरिको द्वारा संदेह किया जा रहा है।
बता दें की नवी मुंबई के वाशी सेक्टर 9 स्थित डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर उद्यान की हालत बद से बदत्तर हो गई है. इस मैदान में कचरों का भंडार के साथ जगह जगह शराब के खाली बोतल पड़े दिखाई दे रहे है. इतना ही नही इस मैदान की हालत ऐसी है कि एक तरफ मनपा द्वारा पेड़ो का संरक्षण एंव संवर्धन को लेकर जन जागृति की जाती है. लेकिन इस मैदान की कई पौधे पानी के बिना सुख गए है एंव उनकी जड़ो के पास कचरे का ढेर जमा हुआ है. जिसके कारण टहलने एंव आराम करने आने वाले नागरिको द्वारा मनपा के कार्यभार पर संदेह किया जा रहा है।