हैडलाइन

तुर्भे जनता मार्केट में फेरीवालों सहित दुकानदारों का अतिक्रमण

तुर्भे जनता मार्केट में फेरीवालों सहित दुकानदारों का अतिक्रमण,



नवी मुंबई। नवी मुंबई के तुर्भे जनता मार्केट में फेरीवालों के साथ दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है. इसके अलावा अग्निशमन नियमों का भी उल्लंघन किया गया है. साथ ही बढ़ते अतिक्रमण के कारण लंबा ट्रैफिक सहित नागरिको को चलने के लिए भी बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।


बता दें कि नवी मुंबई के तुर्भे जनता मार्किट में हार्डवेयर, घरेलू सामान, कपड़े और अन्य वस्तुओं का बहुत बड़ा बाजार है. इस बाजार में रविवार और त्योहारों के दौरान काफी भीड़ देखी जाती है. इस इलाके में नवी मुंबई के कई इलाकों से नागरिको के साथ व्यबसायिक कारोबारी खरीदारी के लिए आते है. लेकिन यहां के दुकानदारों ने अतिक्रमण कर कॉमन एरिया में सामान बिक्री के लिए रखे है. इतना ही नहीं कुछ ने मनपा के फुटपाथ और नालियों पर भी कब्जा कर लिया है.  जिसके कारण यंहा गाड़ी तो दूर चलने के लिए भी रास्ता नही बचा है. यहां फेरीवालों की संख्या भी काफी बढ़ गई है. ये फेरीवाले मुंबई की कई इलाकों की तरह इस इलाके में अतिक्रमण कर परिसर को गंदा कर नवी मुंबई की छवि धूमिल करने में जुटे है. इसके अलावा लादी और स्टील मार्केट के कारण वाहनों की लगातार भीड़ रहने से ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है. इतना ही नही यंही सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लगने से लंबा जाम लगा रहता है।

बाजार की सुरक्षा खतरे में

कुछ साल पहले दिवाली के दौरान करीब पांच दुकानें आग में जलकर खाक हो गईं थीं.  इससे अग्नि नियमों की अवहेलना का पता चला. लेकिन अब भी यहाँ के कई व्यापारियों द्वारा नियमों का पालन नही किया जा रहा है. जिसके कारण भविष्य में बड़ी दुर्घटना होने तथा जन-धन की हानि होने का भय बना है. जिसके कारण इस बाजार की सुरक्षा खतरे में है. अगर मनपा प्रशासन ने समय रहते बाजार में फैली अव्यवस्था को नहीं रोका तो भविष्य में गंभीर हादसा होने की आशंका है. 

ठेका कर्मचारी फेरीवालों से करता है वसूली

सब्जी और खाद्य विक्रेताओं ने सड़कों पर अतिक्रमण कर रखा है.  इसके चलते बाजार पर हमेशा भारी बोझ से भरा नजर आता है. इतना ही नागरिको के लिए चलनेवाले पैदल पुल पर भी बाजार लगा रहता है. इतना ही नही सिद्धू नाम का एक ठेका कर्मचारी इन फेरीवालों से हप्ता वसूलने से फेरीवालों और दुकानदार परेशान हैं, ऐसी जानकारी सूत्रों ने दि।


Most Popular News of this Week