मनपा यात्रियों की सुविधा के लिए उपलब्ध की प्रवासी निवारा शेड,
2 साल में एक भी यात्री नही आये, शेड खा रही धूल
नवी मुंबई। नवी मुंबई मनपा द्वारा नागरिको की बेहतर सुविधा के लिए कई उपाय करती आ रही है. लेकिन एक बाद नागरिको के लिए लोकार्पण करने के बाद ध्यान नही देने से अब कई सुविधाएं धूल खाती नजर आ रही है. मनपा द्वारा ठाणे बेलापुर रोड के तुर्भा नाका बस स्टॉप के पास यात्री निवारा शेड का निर्माण कराया गया था. इसका लोकार्पण वर्ष 2022 में किया गया. लेकिन अब इस शेड की हालत जर्जर हो गई है. जिसके कारण इस शेड के लिए टेंडर पास करने वाले अधिकारियों की जांच कर लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।
नवी मुंबई मनपा द्वारा ठाणे बेलापुर रोड के तुर्भे नाका बस स्टॉप के पास यात्रीयों के आराम के लिए निवारा शेड का निर्माण किया गया था. इसके बाद वर्ष 2022 में इसका लोकार्पण किया गया. लेकिन लोकार्पण होने के बाद कभी एक भी यात्री वंहा बैठे दिखे नही. हालांकि मनपा के कुछ अधिकारियों के कारण इस शेड का बड़ा नुकसान हुआ है. इस शेड की कांच टूटकर शेड के अंदर बिखरी हुई है. लेकिन इस शेड के देखभाल के लिए कोई कभी झांका तक नही है और ना ही कोई सुरक्षा रक्षक तैनात किया गया है. सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद सालुंखे ने आरोप लगाते हुवे बताया कि नवी मुंबई मनपा के कुछ अधिकारी भ्रष्ट है. मनपा द्वारा नागरिको के लिए सुविधा उपलब्ध की जाती है लेकिन उसके देखभाल के लिए सुरक्षा रक्षक ना होने के कारण इस शेड की यह हालत हुई है. जिसके कारण इस शेड के लिए टेंडर पास करनेवाले अधिकारियों की जांच कर दोशी पाए जानेवाले अधिकारियों पर कार्यवाई की जाए. सालुंखे ने बताया कि मनपा आम जनता द्वारा भरे जा रहे टैक्स से ही हमे सुविधाए मुहैया कराती है. जिसके जनता का पैसा इस तरह बर्बाद करनेवालो पर कार्यवाई की मांग मनपा आयुक्त से किये है।