हैडलाइन

नवी मुंबई मनपा के सभी अस्पतालों का सुरक्षा ऑडिट करें-  जिल्हाध्यक्ष संदीप नाईक

नवी मुंबई मनपा के सभी अस्पतालों का सुरक्षा ऑडिट करें-  जिल्हाध्यक्ष संदीप नाईक,

आग की दुर्घटना के बाद वाशी अस्पताल का दौरा 

नवी मुंबई। नवी मुंबई मनपा के वाशी अस्पताल के पेडियाट्रिक थैलेसीमिया विभाग में शॉर्ट सर्किट के कारण गुरुवार को आग लगने की घटना सामने आई थी. इस हादसे के बाद नवी मुंबई भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप नाईक ने इस अस्पताल का दौरा किये. इस दौरान उन्होंने बताया कि अस्पताल की ऑक्सीजन और इलेक्ट्रिक व्यवस्था का ऑडिट नहीं किया गया है. नियमानुसार अस्पताल का फायर ऑडिट कराकर मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग भी उन्होंने ने किया।

बता दें कि गुरुवार को शॉर्ट सर्किट के कारण बाल मरीजों के पेडियट्रिक वार्ड में आग लग गई. इसी में ऑक्सीजन सप्लाई पाईप भी लीक होने से आग और भड़क गई. हालांकि अस्पताल प्रशासन ने तुरंत आग पर काबू पा लिया और लीक हो रहे ऑक्सीजन पाइप को भी ठीक कर दिया. इस दौरान इलाज सुरु बच्चों को कुछ समय के लिए अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया गया था. जिसके कारण एक बड़ी अनहोनी टल गया. लेकिन इस हादसे से वाशी अस्पताल की सुरक्षा का मुद्दा सामने आया है. मरीजों की देखभाल की जिम्मेदारी अस्पताल प्रशासन की है. आग लगने जैसी दुर्घटना होने पर बचाव के लिए जरूरी उपाय होना जरूरी है. अस्पताल के मंजिलों पर सीढ़ियाँ और लिफ्ट होनी आवश्यक है. पांच किलो क्षमता वाला अग्निशामक यंत्र उठाने में भारी होता है.  इसके लिए हल्के वजन का अग्नि नियंत्रण उपकरण लगाया जाना चाहिए जिसे जल्द से जल्द आग को नियंत्रित किया जा सके.  यह जिम्मेदारी नये आये मनपा आयुक्त, सिटी इंजीनियर और अस्पताल प्रशासन की है।

हाथ पर हाथ धरे बैठने से नही होगा काम, कार्यवाई करो

अस्पताल प्रशासन मांग को हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठना चाहिए बल्कि उसके लिए पत्रव्यवहार एंव फॉलोअप लेने की मांग जिला अध्यक्ष संदीप नाईक ने की. यह आग किस कारण लगी?  अग्निशमन, विद्युत और ऑक्सीजन प्रणालियों का ऑडिट किया गया है या नहीं, इसकी जांच करके ऐसी आग की घटनाओं को टालना जरूरी है.  उन्होंने अस्पताल प्रशासन को इसके लिए अस्थायी और दीर्घकालिक उपाय करने की सूचना भी दिए।


मरीजों की सुरक्षा को लेकर आवश्यक कार्रवाई नहीं होने पर होगा आंदोलन- नाईक

मुंबई के एक अस्पताल में प्रसव के दौरान बिजली खंडित होने के कारण एक मां और उसके नवजात बच्चे की जान चली जाने की दुखद घटना को याद दिलाते हुए, जिला अध्यक्ष संदीप ने ऐरोली, नेरुल, वाशी और सीबीडी अस्पतालों में सभी प्रकार की सुरक्षा का तत्काल ऑडिट के साथ बायोमेडिकल इंजीनियर नियुक्त करने की मांग किये है. न सिर्फ मनपा अस्पतालों बल्कि निजी अस्पतालों का भी सुरक्षा ऑडिट कराने की जरूरत है ऐसा नाईक ने कहा.  जुलाई महीने में जब बरसात के मौसम में मरीजों की संख्या बढ़ जाती है, तब अस्पतालों का रख-रखाव अच्छी तरह करना जरूरी है. उन्होंने यह भी बताया कि मनपा में जन प्रतिनिधि कक्ष अस्तित्व में नही होने के कारण सुरक्षित स्वास्थ्य उपचार की जिम्मेदारी मनपा प्रशासन की है.  जिला अध्यक्ष संदीप नाईक ने मरीजों की सुरक्षा को लेकर आवश्यक कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दिए है।


Most Popular News of this Week