सावधान साईबर ठग नए तरीको से कर रहे है ठगी

सावधान साईबर ठग नए तरीको से कर रहे है ठगी

पनवेल। धोखाधड़ी करने के लिए साईबर ठग आये दिन नए- नए पैथरो का इस्तेमाल कर रहे है. इसी में अब एप्पल का गिफ्ट कार्ड के नाम पर एक व्यक्ति के साथ 60 हजार रुपये की ठगी किये जाने का मामला सामने आया है. हालांकि इस घटना में उक्त व्यक्ति द्वारा दिखाई गई सतर्कता के कारण बड़ी ठगी होने से बच गई. इस मामले को कंलबोली पुलिस ने दर्ज की है।

प्राप्त जानकारी अनुसार कंलबोली के रहनेवाले बलवंत जोशी का व्यवसाय है. हालांकि इसके पहले वे एक कंपनी में काम करते थे. उसी कंपनी में काम करनेवाले उनके एक दोस्त ने उन्हें अज्ञात नम्बर से मैसेज कर कहा कि उन्हें उनकी मदद चाहिए जब फ्री रहो तब फोन करो. जिसके अनुसार जोशी ने रात को मैसेज देख व्हाट्सएप पर फोन किये लेकिन उसने फोन कट कर कहा कि उन्हें एप्पल का गिफ्ट कार्ड का चाहिए. जिसके अनुसार उन्होंने चरणों मे 5 हजार के कुल 12 गिफ्ट कार्ड भेज दिए. लेकिन इसके बाद भी जब मांग जारी रही तो उन्होंने दोस्त के नंबर पर फोन किया तो उन्हें पता चला कि वह नंबर उनका है ही नही. जिसके बाद जोशी ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराए है।


Most Popular News of this Week