पार्ट टाइम जॉब के चक्कर मे डॉक्टर ने गंवाई 17 लाख रुपये

पार्ट टाइम जॉब के चक्कर मे डॉक्टर ने गंवाई 17 लाख रुपये

पनवेल। रीविव देने पर पैसा कमाने की लालच में एक डॉक्टर को 17 लाख 17 हजार रुपये गवानी पड़ी है. हालांकि उक्त डॉक्टर से पैसो की मांग जारी रहने पर ठगी होने का डॉक्टर को पता चला. जिसके बाद डॉक्टर ने पुलिस से शिकायत की है।

प्राप्त जानकारी अनुसार यह ठगी खारघर की रहनेवाली डॉक्टर यशोधरा सोनवणे के साथ हुई है.पिछले वर्ष 25 मई को उन्हें टेलीग्राम पर मैसेज आया था. इस दौरान उन्हें साइबर ठगों ने बताया था कि वह पार्ट टाइम जॉब कर पैसे कमा सकती है. इसके बाद कनिका नाम की आईडी से उन्हें मैसेज कर पूरी जानकारी दी गई. इस दौरान उन्हें एअरबीएनबी कंपनी के प्रोपर्टी पर रिविव देने पर उन्हें पर रिविव पर कमीशन दिया जाएगा, ऐसा बताया गया था. इसके लिए उनका एअरबीएनबी एकाउंट बनाया गया. इतना ही नही इस गिरोह ने उनके खाते में 11 हजार रुपये भी जमा किये. इस दौरान जब उनका जब इस गिरोह पर भरोसा बन गया तब इनका खेल सुरु हुआ. इस दौरान इस गिरोह ने पैसो की लालच देकर पैसे भरवाना सुरु किये. इसके बाद जब ये पैसा निकालना चाही तो इस गिरोह ने और पैसे मांग कुल 17 लाख 17 हजार 81 रुपये ऐंठ लिए. लेकिन इसके बाद भी जब पैसो की मांग जारी रही तब डॉक्टर को ठगी का पता चला।


Most Popular News of this Week

मनपा के अधिकारी ने आर्थिक...

मनपा के अधिकारी ने आर्थिक तंगी के कारण की आत्महत्यानवी मुंबई। नवी मुंबई...

एसएसटी टीम ने जप्त की 1...

एसएसटी टीम ने जप्त की 1 पिस्तौल, 2 मैगजीन, 12 जिंदा राउंड, 2 लाख 13 हजार 5 सौ रुपये...

ऐरोली के मतदाता वफादारों को...

ऐरोली के मतदाता वफादारों को चुनेंगे- एम. के. मढवी नवी मुंबई। जैसे-जैसे...

मादक द्रव्य निरोधक दस्ते की...

मादक द्रव्य निरोधक दस्ते की तलोजा में कार्रवाई, 5 करोड़ 62 लाख रुपये का ...

नेरुल की अवैध मस्जिद सहित...

हिंदू जनजागृति समिति के साथ सभी हिंदुओं के संगठित प्रयास से नवी मुंबई...

वोट डालने गांव गए बैंक मैनेजर...

वोट डालने गांव गए बैंक मैनेजर के घर में चोरीनवी मुंबई। मतदान करने अपने गांव...