पनवेल मनपा की ओर से बकरीद त्योहार की पृष्ठभूमि पर योजना बैठक
पनवेल। आनेवाले सोमवार को बकरीद का त्यौहार पूरे हर्षोल्लास के साथ एवं शासन के नियमों का कड़ाई से पालन कर, शांतिपूर्ण उत्सव की योजना बनाने के लिएगुरुवार को मनपा मुख्यालय में आयुक्त मंगेश चितले की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में पशुसंवर्धन कोंकण विभाग के सह आयुक्त डॉ. प्रशांत कांबले, उपायुक्त वैभव विधाते, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंद गोसावी, पशुसंवर्धन अधिकारी डॉ. भगवान गीते, तलोजा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अविनाश कालदाते, पनवेल पुलिस स्टेशन वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल पाटिल, उप अभियंता सुधीर सालुखे, सहायक आयुक्त पशुसंवर्धन विभाग पनवेल डॉ.जी.वी.पाटिल, पंचायत समिति के पशुसंवर्धन अधिकारी डॉ. ए.बी. मारकवार, सभी वार्ड अधिकारी, घनकचर एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, चारों वार्डों से मुस्लिम समुदाय के 50 से अधिक प्रतिनिधि उपस्थित थे।
पनवेल मनपा क्षेत्र में 17 जून से 19 जून तक बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा. उक्त त्योहार के मौके पर मुस्लिम समाज में कुर्बानी देने का रिवाज है. कुर्बानी देने के लिए अस्थायी कत्लखाना बनाने देने की अनुमति की आवश्यकता होती है. पनवेल मनपा में विभिन्न नियमों और शर्तों के अधीन ईद पर बकरे की कुर्बानी के लिए अस्थायी कत्लखाने बनाने की अनुमति दी जा रही है. वार्ड समिति के अनुसार नागरिकों की सुविधा के लिए बकरीद के अवसर पर कत्लखानों को अस्थायी अनुमति देने के लिए वार्ड अधिकारियों को अधिकृत किया गया है. जब नागरिक अनुमति के लिए आवेदन करेंगे तो उन्हें समाज और पुलिस विभाग से अनुमति या ना आपत्ति पत्र देना होगा. इसके अलावा संबंधित आवेदकों को कत्लखाने स्थल पर कोई स्वास्थ्य समस्या न हो यह सुनिश्चित करना होगा.अनुमति हेतु वार्ड कार्यालय शनिवार एवं रविवार को खुले रहेंगे. वहीं, इस साल पशुसंवर्धन विभाग टैग वाले बड़े जानवरों के कत्ल की अनुमति देगा, कोंकण विभाग के पशुसंवर्धन के संयुक्त आयुक्त डॉ. प्रशांत कांबले ने कहा. इसके लिए नागरिकों से यथाशीघ्र पशुसंवर्धन विभाग में आवेदन कर अनुमति लेने का आवाह्न किया गया है. पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी चार वार्डों में बकरियों का कत्ल उन्हीं स्थानों पर किया जाए जहां अनुमति दी गई है, इन स्थानों को घेरा जाए, जानवरों के मांस का परिवहन काले पॉलिथीन बैग में ही किया जाए जैसे कई निर्देश इस बैठक में दिए गए. इस मौके पर आयुक्त और पुलिस विभाग की ओर से इस त्योहार को शांति और हर्षोल्लास के साथ संपन्न कराने के लिए सभी से सहयोग करने का अनुरोध किया गया।