सारासोले जेट्टी क्षेत्र में जनभागीदारी से स्वच्छता अभियान
नवी मुंबई। स्वच्छता की परंपरा बनाए रखने के लिए नवी मुंबई मनपा हद्द के नागरिक स्वेच्छा से स्थानीय स्तर पर स्वच्छता अभियान में भाग लेते हैं. इसी तरह की एक खास मुहिम नेरुल विभाग के सारसोले जेट्टी इलाके में मैंग्रोव सोल्जर्स और पर्यावरण क्षेत्र में काम करने वाले अन्य धर्मार्थ संगठनों की ओर से कॉलेज के छात्रों के साथ इस उत्साहपूर्वक चलाया गया. मनपा आयुक्त डॉ. कैलास शिंदे के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत मिशन के तहत अतिरिक्त आयुक्त सुनील पवार और परिमंडल 1 के उपायुक्त सोमनाथ पोटरे की देखरेख में जन भागीदारी के माध्यम से यह स्वच्छता अभियान चलाया गया. इनमें आई.आर.एस. समीर वानखेड़े, घनकचरा प्रबंधन विभाग के उपायुक्त डॉ. अजय गडदे, नेरुल डिवीजन के सहायक आयुक्त डॉ. अमोल पालवे और स्वच्छता अधिकारी दिनेश वाघुलदे और स्वच्छता निरीक्षक एंव कर्मचारियों के साथ-साथ धर्मेश बराई और उनके मैंग्रोव्स सोल्जर के स्वयंसेवक, बीच क्लीन के प्रतिनिधियों, एसआईईएस कॉलेज की एनएसएस यूनिट के छात्रों के साथ-साथ अन्य गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. बताते चले कि मैंग्रोव्स सोल्जर यह संस्था पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन क्षेत्र में कार्य करने वाली एक धर्मार्थ संस्था है तथा इनके माध्यम से प्रत्येक सप्ताह अवकाश के दिनों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाता है. आज का मिशन 200वां मिशन था. इसमें भाग लेने वाले संगठन के प्रतिनिधियों, छात्रों और स्वच्छता-प्रेमी नागरिकों ने सारसोली जेट्टी क्षेत्र से जलधारा में बहकर आए प्लास्टिक और समान सामग्री को इकट्ठा करके खाड़ी तट की सफाई की।