हैडलाइन

पानी की समस्या को लेकर करंजाडे निवासियों ने फिर निकाले मोर्चा

पानी की समस्या को लेकर करंजाडे निवासियों ने फिर निकाले मोर्चा,

समस्या का समाधान करने में विधायक भी नाकाम


पनवेल। लाखों रुपए के मकान खरीदी किये, लेकिन पीने के लिए प्रयाप्त पानी नहीं मिलने के कारण करंजाड़े के निवासियों को साल भर में डेढ़ करोड़ रुपए का टैंकर से पानी खरीदकर पीना पड़ा है.  करंजाड़े के निवासियों की ऐसी क्रोधपूर्ण स्थिति होने के कारण करंजाड़े के नागरिको को दूसरी बार मोर्चा निकलना पड़ा है. मंगलवार का दिन एंव बारिश हो रही थी लेकिन कई नागरिकों ने काम से छुट्टी लेकर छाते और पानी की बोतलों के साथ इस मार्च में भाग लिए. इस मोर्चे में बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक और महिलाएं शामिल थीं।

बता दें कि नागरिक उरण के विधायक पर करंजाडे इलाके के पानी की समस्या की अनदेखी करने का आरोप लगा रहे हैं.  पिछले कई वर्षों से पानी के मुद्दे पर सोशल मीडिया और मीडिया द्वारा बमबारी के बावजूद उरण के विपक्ष विधायक महेश बाल्दी द्वारा पानी की समस्या का समाधान नहीं कर पाने पर करंजाड़े के निवासियों ने रोष व्यक्त किया था.  आखिर चार महीने बाद विधानसभा चुनाव होने के कारण विधायक बाल्दी ने पिछले सप्ताह सिडको भवन में करंजाडे इलाके के पानी के मुद्दे को तत्काल हल करने के लिए सिडको अधिकारियों के साथ बैठक की. मतदाताओं की बैठक से पहले ही मार्च के लिए मंगलवार का दिन नागरिक संगठनो द्वारा घोषित किये जाने से मार्च निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार सुबह 10 बजे करंजाडे के सेक्टर 6 स्थित बस स्टॉप से ​​शुरू हुआ. इन प्रदर्शनकारीयों को जेएनपीटी हाईवे को ब्लॉक करना था.  लेकिन जैसे ही पुलिस ने आपत्ति जताई और सिडको अधिकारियों ने आश्वासन देने के लिए इलाके में विरोध स्थल पर आने का फैसला किया, मार्च करने वालों ने पुलिस स्टेशन चौकी के पास मार्च रोक दिया.  सिडको मंडल के जल आपूर्ति विभाग के मुख्य अभियंता प्राणिक मुल ने मार्च करने वालों को पुराने जल चैनल को बंद कर नए चैनल से जल आपूर्ति शुरू किये जाने की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने यह भी वादा किया कि जिस इलाके को अब 20 लाख लीटर पानी की जरूरत है, वहां पानी पहुंचाया जाएगा.  करंजाडे पीपुल्स फाउंडेशन के विनोद साबले, रामेश्वर आंग्रे के नेतृत्व में मार्च का आयोजन किया गया था.  करंजाडे नोड फ्लैट ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रकांत गुजर ने बताया कि इस मार्च को सोसायटी संगठनों का समर्थन मिला है।


उलवे नोड का 6 महीने बाद भी नही हुआ समाधान

नवी मुंबई अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास स्थित उलवे नोड के नागरिक भी पानी की समस्या को लेकर पिछले परेशान है. सिडको की सोसाइटियों में भी अपर्याप्त पानी के कारण नागरिको द्वारा रोष जताया जा रहा है. जनवरी महीने में विधायक महेश बाल्दी ने सिडको अधिकारियों के साथ बैठक कर जल्द पानी की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिए थे. लेकिन 6 महीने बीत जाने के बावजूद स्थिति जस की तस है। 


Most Popular News of this Week