भारत का खाकर पाकिस्तान का गुणगान गाने वालो को बजरंग दल करारा जवाब देगा-- शंकर संगपाल बजरंग दल सहसंयोजक नवी मुंबई
नवी मुंबई। पाकिस्तान आतंकवादी निर्माण कर रहा है. ऐसी स्थिती में भारत का खाकर यानी भारत में रहकर पाकिस्तान का गुणगान गाने वालों को बजरंग दल जैसे को तैसा जवाब दिए बिना नहीं रहेगा, ऐसी चेतावनी बजरंग दल नवी मुंबई के सह संयोजक शंकर संगपाल ने दी. इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के नवी मुंबई जिला संयुक्त मंत्री स्वरूप पाटिल, अमरजीत सुर्वे, नगर प्रशासक निशांत नाईक सहित अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।
जिहादी आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर में वैष्णव देवी की यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की बस पर जिहादी हमला कर दिए. इस हमले में 11 हिंदू भाई मारे गये. इसके विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से सीबीडी स्थित श्री महाकाली माता चौक पर निषेध आंदोलन आयोजित किया गया था. इस दौरान वे बोल कर रहे थे. शंकर संगपाल ने आगे कहा कि नवी मुंबई के कई विभागों में रोहिंग्या बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा गया है. अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई लोगों का भी तकलीफ बढ़ा है. ए.एन.आई. ने सीवुड में पीएफआई संगठन के आतंकियों को पकड़ा. स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी मिलती नही यह अपने पुलिस बल की त्रासदी है. हमारे भारतीय सैनिक सीमा पर आतंकवाद को कुचल देंगे, लेकिन सीमा के अंतर्गत गांवों गांवों और कस्बों में छिपे इन आतंकवादियों को बजरंग दल ढूंढ निकालेगा।
... तो पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी
कुछ साल पहले सेना के साथ सीमा पर जाकर कौन कौन लड़ा इस विषय पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था. उस समय लाखों बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने इस पर हस्ताक्षर किये थे. बजरंग दल किसी भी स्थिती में देश विरोधी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगा. पुलिस को भी बांग्लादेशी रोहिंग्या उनके अधिकार क्षेत्र में कहां रहते हैं,इस बात को लेकर भी सतर्क रहने की जरूरत है. अगर हमें इसकी जानकारी मिली और कार्रवाई करने के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे तो इसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी, ऐसी चेतावनी संगपाल ने दिया।
संगठित होना समय की मांग
निशांत नाईक ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हमले का देश के जवान हर जवाब देंगे. लेकिन यह हर भारतीय नागरिक का कर्तव्य है कि हमें पता होना चाहिए कि हमारे पड़ोस में कौन रह रहा है. यदि कोई हमारे क्षेत्र में देश विरोधी गतिविधियां कर रहा है तो हमें संगठित होकर उसका विरोध करना चाहिए. इसके लिए हमें अपने काम से समय निकालकर संगठित होना समय की मांग है. कश्मीरी हिंदुओं को वहां वापस बसाने के प्रयास के बावजूद उन हिंदुओ निशाना बनाकर मारा जा रहा है. भविष्य में उनके परिवारों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा ऐसा कोई भी निश्चित रूप से नहीं कह सकता है. इसलिए अब हमें एकजुट होकर इन घटनाओं का विरोध करना चाहिए।