हैडलाइन

मनपा क्षेत्र में सुरु विभिन्न विकास कार्यों का आयुक्त का दौरा 

मनपा क्षेत्र में सुरु विभिन्न विकास कार्यों का आयुक्त का दौरा 

पनवेल। मनपा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का आयुक्त मंगेश चितले ने बुधवार को दौरा कर कार्यो का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने मनपा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों का भी दौरा कर सुविधाओं का जायजा लिया.इस दौरान उपायुक्त बाबासाहेब राजले, कार्यकारी अभियंता संजय काटेकर,संबंधित, संपत्ति विभाग प्रमुख जयराम पादिर, वार्ड अधिकारी जीतेंद्र मढवी और कर्मचारी उपस्थित थे।

मंगलवार को आयुक्त ने मनपा सीमा के भीतर प्रभाग समिति अ के अधिकार क्षेत्र के तहत खारघर सेक्टर 20 में मछली बाजार के लिए जगह सहित खारघर सेक्टर 36 नागरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर कामकाज की समीक्षा आयुक्त ने की.  इसके अलावा आरक्षित प्लॉट नं.  17, खारघर महापौर बंगले के कार्य का निरीक्षण सहित उन्होंने खारघर के सेक्टर 20 का भी निरीक्षण किया.
इसके साथ ही मनपा क्षेत्र के धनसार, किरवली, तुर्भे, पिसार्वे, करवले आदि गांवों का निरीक्षण कर वहां की सुविधाओं का जायजा लिया. इसके साथ ही बुधवार को उन्होंने कृष्णाले तालाब क्षेत्र का निरीक्षण करने के अलावा थिएटर के पास पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए.  नूतन गुजराती स्कूल, दि.बा. पाटिल स्कूल का दौरा किये.  इसके साथ ही आदई सर्किल स्थित इंटरनेशनल स्टैंडर्ड क्रिकेट एकेडमी का कार्य अंतिम चरण में आ गया है, इस कार्य का निरीक्षण कर कार्य की समीक्षा की.  वडाले तालाब क्षेत्र का भी आयुक्त ने निरीक्षण किया. खांदा कॉलोनी के पुल के बगल में पनवेल मनपा के मुख्यालय की भव्य 'स्वराज्य' इमारत का निर्माण किया जा रहा है.  आयुक्त ने इस मुख्यालय का निरीक्षण कर कार्यों की समीक्षा की.  इस मौके पर आयुक्त ने मनपा मुख्यालय के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया।


Most Popular News of this Week