हैडलाइन

वाशी के फादर एंगल कॉलेज पर पालकों का मोर्चा

वाशी के फादर एंगल कॉलेज पर पालकों का मोर्चा

स्विमिंग पूल में 17 वर्षीय युवक की हुई थी मृत्यु,

लापरवाह कॉलेज पर दो महीने बाद भी नही हुई कार्यवाई

नवी मुंबई। दो महीने पहले नेरुल के रहनेवाले मयूर आदिनाथ डमाले इस युवक का वाशी के फादर एंगल स्थित स्विमिंग पुल में मृत्यु हुई थी. युवक की मृत्यु किसी तरह की मदद न मिलने से होने का आरोप पालकों का है. लेकिन दो महीने बीत जाने के बावजूद कॉलेज प्रशासन पर किसी भी तरह की कार्यवाई ना होने के बाद गुरुवार को नेरुल के रहवासियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आंदोलन कर कार्यवाई की मांग किये. इसके अलावा अगले 5 दिन में कार्यवाई ना होने पर  मुंबई के आजाद मैदान पर आमरण उपोषण करने का चेतावनी पालकों ने दिया है।

वाशी के फादर एंगल के स्विमिंग पूल में नेरुल के रहनेवाले मयूर आदिनाथ डमाले इस 17 वर्षीय युवक का दो महीने पहले मृत्यु हो गई थी. इस स्विमिंग पूल में किसी भी तरह की मदद न मिलने से मयूर की मृत्यु हुई. इस घटना को दो महीने बीत जाने के बावजूद पुलिस प्रशासन द्वारा इस कॉलेज पर किसी भी तरह की कार्यवाई नही की गई है. ऐसा पालकों का कहना था. इसी तरह इस घटना के लिए पूरी तरह कॉलेज प्रशासन की लापरवाही के कारण मयूर की मृत्यु हुई. जिसके कारण नेरुल के निवासियों सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आंदोलन निकालकर फादर एंगल कॉलेग पाए मोर्चा निकाला. इसके बाद वाशी पुलिस से चर्चा कर कॉलेज प्रशासन को दोषी ठहराकर आगे की कार्यवाई तेज गती से करने की मांग की गई. इसके अलावा अगले 5 दिन में आरोपियों को गिरफ्तार कर सुनवाई जल्द नही की गई तो नवी मुंबई पुलिस आयुक्त से चर्चा कर आजाद मैदान में आमरण उपोषण पर बैठने की चेतावनी पालकों ने दिया है।


Most Popular News of this Week